55 लाख का हरा मटर व दाल की 2845 बोरी सीज

संवाद सहयोगी राठ कस्बे की दो मिलों में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:51 PM (IST)
55 लाख का हरा मटर व दाल की 2845 बोरी सीज
55 लाख का हरा मटर व दाल की 2845 बोरी सीज

संवाद सहयोगी, राठ : कस्बे की दो मिलों में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। वहां से तकरीबन 55 लाख रुपये का हरा मटर और दाल की 2845 बोरी सीज की और सैम्पल लिए।

मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने कस्बे में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई कर दी है। पनवाड़ी मार्ग स्थित दाल की दो मिलों पर छापा मारकर बोरियां सील करते हुए मटर और दाल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। अभिहित अधिकारी राम अवतार यादव के नेतृत्व में मुख्य खाद्य अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल, नंदलाल गुप्ता और अरविद कुमार ने पनवाड़ी मार्ग स्थित जय साईं ट्रेडर्स और रचना दाल मिल में मंगलवार को छापेमारी की। अधिकारी रामअवतार यादव ने बताया इस दौरान वहां पर 665 बोरी हरा मटर और 2180 बोरी मटर दाल सीज की है। उन्होंने बताया मेट्रो ब्रांड की प्रत्येक बोरी का वजन 30 किलोग्राम है। जिनकी कीमत तकरीबन 55 लाख रुपए आंकी गई है। इन बोरियों में पैकिग, डेट आदि में नियमों का उल्लंघन किया गया है। टीम ने यहां से मटर और दाल का सैंपल लिया है जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उरई से पानी के पाउच बेचने आए कुंवर लाल की पिकअप अंबेडकर चौराहे पर रोकी गई और पानी के पाउच का सैंपल लिया। बताया जाता है कि कस्बे मे बिना अनुमति के कई वाटर प्लांट चल रहे हैं। यहां पर मानकों की अनदेखी कर कस्बे में पानी की सप्लाई होती है। कई प्लांट मिनरल वाटर के स्थान पर सादा पानी भरकर बेच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी