जिला पंचायत सदस्य पद को दाखिल हुए 493 नामांकन

जागरण संवाददाता हमीरपुर नामांकन के आखिरी दिन जिला पंचायत सदस्य पद के साथ प्रधान पद के दा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:16 PM (IST)
जिला पंचायत सदस्य पद को दाखिल हुए 493 नामांकन
जिला पंचायत सदस्य पद को दाखिल हुए 493 नामांकन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नामांकन के आखिरी दिन जिला पंचायत सदस्य पद के साथ प्रधान पद के दावेदारों ने दमखम दिखा पर्चा दाखिल किया। दोनों दिनों में जिला पंचायत सदस्य के 17 पदों के लिए कुल 493 नामांकन जमा किए गए। जिसमें सबसे अधिक 205 आवेदन महिलाओं के शामिल है। जिले में सभी वर्ग की महिलाओं के कुल छह पद आरक्षित है। प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत पदों के लिए जिले के सातों ब्लाकों में नामांकन पत्र जमा किए गए। नामांकन के प्रथम दिन की तुलना में अंतिम दिन आरओ कक्ष में कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड़-भाड़ पर नियंत्रण रखा गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 13 व 15 अप्रैल को नामांकन जमा कराने की तिथि नियत की गई। जिसमें 13 अप्रैल को प्रथम दिन जहां जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 305 नामांकन दखिल किए गए। जबकि गुरुवार को अंतिम दिन इस पद के लिए 188 नामांकन दाखिल हुए। जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 493 नामांकन दाखिल हुए। इसी प्रकार प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के पदों पर 13 अप्रैल को 5856 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जबकि 15 अप्रैल को देर शाम तक नामांकन कार्य जारी रहा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भानू निषाद, लाल सिंह यादव, अंजू पाल, नीलम सचान व शिवाकांत पांडेय आदि ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जहां समर्थकों को गेट पर ही रोक लिया गया केवल दोवदार व उनके प्रस्तावक को ही मास्क लगा अंदर प्रवेश करने दिया गया। वहीं आरओ कक्ष में भी थर्मल स्कैनिग व हाथ सैनिटाइज कराने के बाद कम संख्या में प्रवेश दिया गया। इसी तहर ब्लाक परिसर में भी पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिला। हालांकि परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा रही। जिला पंचायत सदस्य के नामांकन में महिलाएं आगे

जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के कुल 17 पद है। जिसमें छह महिलाओं के लिए आरक्षित है। जिसमें दो सामान्य महिला, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के दो-दो पद शामिल है। इसके बावजूद जिले में 205 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति के 38, पिछड़ी जाति के 88 व 51 अनारक्षित वर्ग के आवेदन शामिल किए गए।

ठोक-पीटकर कर्मचारी चलाते रहे थर्मल स्कैनिग मशीन

कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल करने वाले दावेदारों की थर्मल स्कैनिग व सैनिटाइज करने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए। लेकिन उन्हे मशीन खराब दी गई। जिसके बीच में बंद हो जाने पर कर्मचारी परेशान दिखाई दिए। वह मशीन को ठोक पीटकर काम चलाते दिखाई दिए।

chat bot
आपका साथी