हमीरपुर में 25 केंद्रों पर 4060 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले भर में रविवार को उत्साह के साथ कोरोना टीका उत्सव मनाय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:15 PM (IST)
हमीरपुर में 25 केंद्रों पर 4060 को लगी वैक्सीन
हमीरपुर में 25 केंद्रों पर 4060 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले भर में रविवार को उत्साह के साथ कोरोना टीका उत्सव मनाया गया। एक साथ 25 केंद्रों में कुल 4060 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीन खत्म होने के बाद बीती रात शासन द्वारा 18 हजार वैक्सीन की डोज भेजी गई। जिन्हें रात में ही सभी सेंटरों में भेजा गया और रविवार की सुबह से टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि महात्मा ज्योतिबाराव फुले की जयंती से डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती तक जिले में कोरोना टीका उत्सव का विशेष आयोजन हो रहा है। जिसके पहले दिन रविवार को जिला अस्पताल में नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद द्वारा शुभारंभ कर खुद को कोरोना टीका लगवाकर दूसरे से संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराने की अपील की। इस दौरान सीएमओ डा.आरके सचान, डा.विकास यादव, डा.राधेरमण समेत अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे। टीकाकरण को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा। वह भी अपने आधार कार्ड लेकर रजिस्ट्रेशन कराने पहुंची और टीकाकरण कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रामअवतार ने बताया कि कुरारा में 110, कुसमरा में 120, मिश्रीपुर में 130, सुमेरपुर पीएचसी में 200, सुमेरपुर प्राचीन पीएचसी में 180, छानी में 60, पौथिया में 110, मौदहा में 410, सिसोलर में 50, अरतरा में 150, रीवन में 200, मुस्करा में 600, बिवांर में 60, इमिलिया में 240, नौरंगा में 70, टोलारावत में 90, मझगवां में 100, सरीला में 70, धगवां में 40, ममना में 70, गोहांड में 80, वीरा में 120, अमगांव में 130, जिला महिला अस्पताल में 80, राठ में 590 सहित कुल 4060 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसमें 90 ऐसे लोग हैं। जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार से जिले के 76 केंद्रों में टीकाकरण होगा।

chat bot
आपका साथी