17 टीकाकरण बूथों में 4056 लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता हमीरपुर वैक्सीन की कमी होने के कारण केंद्रों में पहुंच रहे लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:55 PM (IST)
17 टीकाकरण बूथों में 4056 लोगों को लगी वैक्सीन
17 टीकाकरण बूथों में 4056 लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : वैक्सीन की कमी होने के कारण केंद्रों में पहुंच रहे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। टीकाकरण कराने के लिए सुबह से जिले के केंद्रों में लोगों की भीड़ लग जाती है। लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद लोग बिना टीका लगवाए लौट रहे हैं। बुधवार को जिले के कुल 17 केंद्रों में टीकाकरण किया गया। जिसमें कुल 4056 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामअवतार ने बताया कि कुरारा सीएचसी में 220, सुमेरपुर पीएचसी के दो केंद्रों सुमेरपुर और छानी में 606, मौदहा सीएचसी के पांच केंद्रों पीएचसी सिसोलर, अरतरा पीएचसी, करहिया पीएचसी, परछा और भमई पीएचसी में कुल 805, मुस्करा सीएचसी के दो केंद्रों मुस्करा और पहाड़ी में 803, नौरंगा सीएचसी में 111, सरीला सीएचसी में 611, गोहांड पीएचसी में 227 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल में 244, राठ सीएचसी में 258, राठ सीएचसी (कोवैक्सीन) में 60 और जिला पुरुष अस्पताल में (कोवैक्सीन) में 111 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं वैक्सीन की कमी के कारण रोजाना लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों के अंदर टीकाकरण को लेकर उत्सुकता कम नजर आ रही है।

chat bot
आपका साथी