जिला पंचायत सदस्य पद के 338 प्रत्याशी मैदान में, 16 ने लिया नाम वापस

जागरण संवाददाता हमीरपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को नाम वापसी प्रक्रिया के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:41 PM (IST)
जिला पंचायत सदस्य पद के 338 प्रत्याशी मैदान में, 16 ने लिया नाम वापस
जिला पंचायत सदस्य पद के 338 प्रत्याशी मैदान में, 16 ने लिया नाम वापस

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को नाम वापसी प्रक्रिया के बाद देर शाम तक प्रतीक चिन्ह आवंटित करने का काम किया गया। कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के 16 दावेदारों ने अपना नाम वापस लिया। अब जिले की 17 सीटों में कुल 338 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वहीं सभी विकास खंड कार्यालयों में प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के दावेदारों की नाम वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह दिया गया। जिसमें किसी को गले का हार मिला तो किसी को खड़ाऊ।

प्रतीक चिन्ह मिलने के बाद अब सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। निर्वाचन आयोग ने 18 अप्रैल की तिथि नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटित करना तय किया था। जिसके क्रम में कलेक्ट्रेट के कक्ष दो में जिला पंचायत सदस्य पद के 16 दावेदारों ने आरओ सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य के समक्ष अपने नाम वापसी आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें झलोखर सीट वार्ड-2 से अशोक कुमार, आशीष व सुमित्रा देवी, पौथिया-3 से अखिलेश सिंह, अख्तर रजा व अनुज कुमार, छानी-5 से आलोक कुमार व हरगोविद, इंगोहटा-6 से संतोष व राधेश्याम व वार्ड सात अरतरा से बृजकिशोर ने नाम वापस लिया। इसके अलावा वार्ड आठ सिसोलर से पूजा, वार्ड 11 बिवार से शिवप्रसाद पुत्र चुनुवाद व वार्ड 12 सैदपुर से कल्पना व जगतरानी ने नाम वापस लिया। जिसके बाद जिले में जिला पंचायत सदस्य पद की 17 सीटों में 338 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

कुरारा देहात सीट में 18, झलोखर में 20, पौथिया में 27, टेढ़ा में 09, छानी में 19, इंगोहटा में 25, अरतरा में 19, सिसोलर में 29, कुनेहटा में 25, मुस्करा में दस, बिवार में 33, सैदपुर में 18, नौरंगा में 20, बीरा में 16, रिहुंटा में 17, जरिया में 21 व जलालपुर में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने है।

आज प्रत्याशियों को मिलेंगे वाहन व एजेंट फार्म

आरओ सीडीओ ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को सोमवार को आरओ कक्ष से ही वाहन व एजेंट बनाने के फार्म 11 बजे से दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी