बेटी का नंदोई बनकर ठगे 17 हजार रुपये

संस मौदहा क्षेत्र के 70 वर्षीय वृद्ध ने कोतवाली में तहरीर देते हुए 17 सौ रुपये ठगे जाने की श्ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:38 PM (IST)
बेटी का नंदोई बनकर ठगे 17 हजार रुपये
बेटी का नंदोई बनकर ठगे 17 हजार रुपये

संस, मौदहा : क्षेत्र के 70 वर्षीय वृद्ध ने कोतवाली में तहरीर देते हुए 17 सौ रुपये ठगे जाने की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

कस्बे में रविवार सुबह क्षेत्र के बम्हरौली निवासी 70 वर्षीय सुखराम बड़े चौराहे पर वाहन के इंतजार में खड़े थे। तभी अज्ञात युवक ने पास आकर वृद्ध से बातचीत करते हुए कहा कि वह उसकी पुत्री जो ग्राम करौली में ब्याही है, मैं उसका नंदोई हूं। मुझसे तुम्हारी बेटी ने दो हजार रुपये मांगे हैं। जिस पर वृद्ध ने कहा कि मेरे पास 1700 रुपये ही है। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति मुझसे 1700 रुपये ले गया और पास में खड़ी एक स्कूटी दिखाकर कहा कि यह मेरी स्कूटी है। देखना मैं थोड़ी देर में आता हूं। काफी देर तक उसके न लौटने के बाद शक हुआ तो वृद्ध ने जानकारी की तो वह स्कूटी और किसी की थी। जिसके बाद ठगी का शिकार हुए वृद्ध ने कोतवाली पुलिस से मामला को अवगत करा कर न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी