चिल्ली गांव में सात दिन में 15 बुजुर्गों की मौत, विभाग अनजान

संस राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में गत एक सप्ताह से बीमारी का कहर बरस रहा है। ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:53 PM (IST)
चिल्ली गांव में सात दिन में 15 बुजुर्गों की मौत, विभाग अनजान
चिल्ली गांव में सात दिन में 15 बुजुर्गों की मौत, विभाग अनजान

संस, राठ : कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में गत एक सप्ताह से बीमारी का कहर बरस रहा है। एक सप्ताह में 15 बुजुर्गों की मौत हो जाने से गांव में कोहराम मचा हुआ है। गांव में अभी तक डॉक्टरों की टीम नहीं पहुंच सकी। गोहांड विकासखंड क्षेत्र के चिल्ली गांव में संक्रमण बीमारी ने पैर पसार लिए हैं। पिछले एक सप्ताह से 15 बुजुर्गों की मौत हो चुकी है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग बेखबर है। गांव में अभी भी कई लोग संक्रमण की चपेट में आकर इलाज करा रहे हैं। बताया जाता है कि 80 वर्षीय कालीचरण पुत्र बच्ची, 75 वर्षीय लिखनी पुत्र मुल्ला, 62 वर्षीय शान्ति पत्नी दसरथ, 50 वर्षीय शरीफन पत्नी मुन्ना, 80 वर्षीय मनकी पत्नी खूबा, 70 वर्षीय खयाम पुत्र हरिया, 75 वर्षीय मदारी पुत्र बसोरे, 45 वर्षीय श्याम बिहारी पुत्र हरिदास, 80 वर्षीय शिवनारायण बाबा पुत्र मातादीन, 75 वर्षीय हिम्मत पुत्र शिभू, 78 वर्षीय बाबूराम पुत्र कल्लू, 75 वर्षीय प्रभू, 81 वर्षीय श्यामलाल पुत्र किशनलाल, 80 वर्षीय विरंचि पुत्र अंतराम की मौत हो चुकी है। सभी बुजुर्ग खांसी, जुकाम, सर्दी तथा अन्य बीमारी से पीड़ित थे। जबकि दिल्ली में रहने वाले 42 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र पंचमलाल कोरोना पाजिटिव थे। इनकी मौत दिल्ली में हुई थी। लेकिन अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को गांव लाया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहांड प्रभारी अंजुम निरंजन ने बताया शुक्रवार को ही जानकारी हुई है। शनिवार को टीम गांव पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी