दो वर्षीय मासूम समेत 13 को निकला डेंगू, 120 वायरल से ग्रसित मिले

जागरण संवाददाता हमीरपुर सोमवार को जिला अस्पताल में सर्वाधिक डेंगू संक्रमित पाए गए। सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:13 PM (IST)
दो वर्षीय मासूम समेत 13 को निकला डेंगू, 120 वायरल से ग्रसित मिले
दो वर्षीय मासूम समेत 13 को निकला डेंगू, 120 वायरल से ग्रसित मिले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सोमवार को जिला अस्पताल में सर्वाधिक डेंगू संक्रमित पाए गए। सोमवार को जिला अस्पताल में कुल 18 लोगों की एलाइजा जांच की गई। जिसमें दो वर्षीय मासूम समेत 12 लोग डेंगू संक्रमित मिले हैं। वहीं एक छात्र मौदहा का संक्रमित मिला। इसके अलावा 120 मरीज वायरल से ग्रसित पाए गए हैं।

जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा. विनय प्रकाश ने बताया कि सोमवार को कुल 18 लोगों की एलाइजा जांच की गई। जिसमें 22 वर्षीय रामकुमार निवासी महोबा, नौ वर्षीय सारिका महोबा, 19 वर्षीय अभय महोबा, सात वर्षीय आकांक्षा महोबा, 36 वर्षीय दिनेश महोबा, 16 वर्षीय नदीम महोबा, 35 वर्षीय अशोक निवासी सुरौली सुमेरपुर, दो वर्षीय विकास निवासी पतारा कुरारा, 28 वर्षीय रणधीर खन्ना ग्योड़ी हमीरपुर, 35 वर्षीय नाजमा निवासी कांशीराम कालोनी, 14 वर्षीय राज निवासी मौदहा व 20 वर्षीय आशीष निवासी बड़ी पुलिया सुमेरपुर डेंगू संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सोमवार को जिला अस्पताल में कुल 190 लोगों ने सीबीसी जांच कराई। जिसमें 120 लोग वायरल से ग्रसित पाए गए। एक साथ 12 लोग डेंगू संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान हो गया है। वहीं मलेरिया अधिकारी के द्वारा टीम के साथ मिलकर संक्रमितों के यहां दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को डेंगू से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं।

------------------------

छात्र मिला डेंगू संक्रमित, कई बुखार की चपेट में आए

फोटो संख्या 25 एचएएम 28, 29, 30, 31, 32

संस, मौदहा : सीएचसी में प्रतिदिन 300 से 400 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। भटूरी गांव निवासी एक छात्र को डेंगू की पुष्टि हुई है। अस्पताल के सभी बैड पूरी तरह भरे हुए है। वार्ड में 20 वर्षीय अंकित कुमार के चाचा राजकुमार ने बताया कि भतीजा राठ स्थित स्वामी ब्रह्मानंद डिग्री कालेज में बीएससी का छात्र है। वह महाविद्यालय में एनसीसी के शिविर में था। तभी उसको बुखार आया और राठ स्थित ब्रह्मानंद पैथलाजी में डेंगू होने की पुष्टि हुई। वहीं वार्ड में भर्ती मौदहा निवासी समा व अरतरा निवासी गौरीशंकर, आरजू, रन्नो को बुखार आ रहा है। इसी तरह अन्य मरीज भी है। इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक अनिल सचान ने बताया कि बुखार से मरीजों की संख्या अधिक है।

---------------------

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 13 लोगों के लिए नमूने

सरीला : हरसुंडी गांव में बच्चों सहित आधा दर्जन लोंगो में डेंगू की चपेट में आने के बाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला की टीम ने गांव में पहुंचकर 13 लोगों की जांच कर स्लाइड बनाई और बुखार पीड़ितों की जांच की। एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरपी वर्मा ने बताया कि हरसुंडी गांव में डेंगू से पीड़ित दो घरों में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया है। दो घरों में ताला लटका मिला उन घरों के आसपास छिड़काव कराया गया है। संस

chat bot
आपका साथी