संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित

कुशीनगर के जिलाधिकारी ने होम आइसोलेशन के संबंध में जानकारी रखने का अधिकारियों को दिया निर्देश डीएम ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर अधिकारी मुहैया कराएंगे चिकित्सीय सुविधा इसके अलावा मरीज की जरूरत देख कर अधिकारी सीएमओ से भी संपर्क करेंगे तथा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:00 AM (IST)
संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित
संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित

कुशीनगर : शासन के निर्देश के क्रम में डीएम संजय कुमार खत्री ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण के निरंतर बढ़ती हुई मरीजों की संख्या के ²ष्टिगत सेक्टर व्यवस्था लागू कर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों में होम आइसोलेशन के मरीजों को दवाइयां व किट इत्यादि के वितरण के लिए जनपद को जोन में विभक्त कर जोनल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट सदर तहसील के एसडीएम कोमल यादव,कसया में एसडीएम राकेश कुमार सिंह, हाटा में प्रमोद कुमार तिवारी,तमकुहीराज में एआर फारूकी, खड्डा में अरविद कुमार, कप्तानगंज में देशदीपक सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट(ग्रामीण क्षेत्र) के लिए बीडीओ सदर संदीप सिंह, दुदही में एडीओ पंचायत रामबेलास प्रसाद ,विशुनपुरा में बीडीओ आंनद प्रकाश, खड्डा में एडीओ पंचायत सीताराम,नेबुआ नौरंगिया में बीडीओ विनय कुमार द्विवेदी, कप्तानगंज में एडीओ पंचायत सुभाष,रामकोला में बीडीओ रमाकांत, फाजिलनगर में एडीओ पंचायत मजहरूल हक,सेवरही में बीडीओ विवेकानंद मिश्र, तमकुहीराज में एडीओ पंचायत शिव शंकर पांडेय ,

कसया में एडीएओ विजय राय,हाटा में एडीओ विनोद कुमार द्विवेदी, सुकरौली में बीडीओ सुप्रिया,मोतीचक में बीडीओ प्रवीना शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट(नगरीय क्षेत्र)के लिए नपा पडरौना ईओ एएन सिंह, कुशीनगर प्रेम शंकर गुप्त, हाटा अजय कुमार,नगर पंचायत रामकोला अम्बरीश कुमार,कप्तानगंज में श्वेता सिंह,खड्डा देवेश कुमार मिश्र,सेवरही में अजय कुमार तैनात किए गए हैं। डीएम ने निर्देशित किया है कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में निगरानी समितियां तथा नगरीय निकाय के मोहल्ला निगरानी समितियों के संपर्क में लगातार रहें और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी रखें। यदि होम आइसोलेशन में रह रहे किसी मरीज की स्थिति गंभीर है तो उसे तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं। जरूरत पड़ने पर सीमएओ से संपर्क करें।

सोमवार को बंद रहेगा न्यायालय

जनपद न्यायाधीश विजेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद न्यायालय मुख्यालय कुशीनगर स्थान पडरौना एवं बाह्य न्यायालय कसया कुशीनगर सोमवार को बंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी