ससुराल गए युवक की हत्या

पिता ने असलहे के बल पर जहर पिलाने का लगाया आरोप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 06:30 AM (IST)
ससुराल गए युवक की हत्या
ससुराल गए युवक की हत्या

संतकबीर नगर : खलीलाबाद कोतवाल क्षेत्र के बड़ेला गांव के एक युवक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने पिता की तहरीर पर बेटे के ससुर व दो साले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पिता ने कट्टा के बल पर आरोपितों के द्वारा बेटे को जहर देने का आरोप लगाया है। युवक बीते मंगलवार को पत्नी की शिकायत करने के लिए ससुराल गया था। बीआरडी मेडिकल कालेज-गोरखपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

बड़ेला गांव निवासी पवन कुमार चौधरी ने थाने में दी गई तहरीर में यह उल्लेख किया है कि उनका 36 वर्षीय इकलौता बेटा दीपक चौधरी उर्फ भोला और उसकी पत्नी रीना के बीच आपस में पटती नहीं थी। पतोहू रीना की शिकायत करने के लिए उनका बेटा दीपक बीते मंगलवार को जिगिना गांव स्थित ससुराल में गया था। ससुराल में कट्टा के बल पर ससुर जगराम व साले मुन्नू व दिनेश ने बेटे को जहर पीला दिया। मंगलवार देर शाम हालत बिगड़ने पर बेटे ने एक रिश्तेदार को फोन करके बुलाया। बोलेरो में बैठाकर लोग उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय-बस्ती ले गए। हालत गंभीर देखकर यहां के चिकित्सकों ने बेटे को बीआरडी मेडिकल कालेज- गोरखपुर रेफर कर दिया था। बुधवार को सुबह करीब नौ बजे बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार को शाम के करीब छह बजे बड़ेला गांव में पहुंचा। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि पीड़ित पिता की तहरीर पर ससुर व उनके दो साले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी