गरीबों के कल्याण के लिए योगी-मोदी सरकार प्रतिबद्ध

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। इनके कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:30 AM (IST)
गरीबों के कल्याण के लिए योगी-मोदी सरकार प्रतिबद्ध
गरीबों के कल्याण के लिए योगी-मोदी सरकार प्रतिबद्ध

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। इनके कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है। गरीबों का कल्याण करने की दिशा में भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

मंत्री शनिवार को इटवा व खुनियांव ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ किया।

जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह व खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने विभागीय योजनाओं पर बृहद रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के बीच बेसिक शिक्षामंत्री के हाथों पीएम आवास के चार, मुख्यमंत्री आवास के एक, दिव्यांग पेंशन दो, मनरेगा पशु व बकरी शेड के पांच, महिला मेट छह, समूह की पांच महिलाओं को प्रमाण पत्र के साथ छह किसानों को पावर स्प्रेयर मशील, पांच को मिनी किट, पांच को नैपसेक और दो लाभार्थी को राशन किट दिया गया। संचालन मुख्तार अली ने किया। डा. बीके वैद्य, डा. संजय गुप्ता, अमित मिश्रा, कृष्णा मिश्रा आदि उपस्थित रहे। खुनियांव ब्लाक में आयोजित किसान मेले में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। गरीब कल्याण दिवस पर बने 51 गोल्डन कार्ड, 150 मरीजों की हुई जांच सिद्धार्थनगर : गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर ब्लाक परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में 51 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिए गए व करीब 150 मरीजों की जांच व निश्शुल्क दवाएं दी गई।कहा कि सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का हर संभव प्रयास कर रही है। आए दिन जगह - जगह निश्शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां स्वास्थ्य की जांच सहित दवाओं का वितरण भी होता है। डा. शैलेंद्र मणि ओझा ने मानसूनी रोगों पर प्रकाश डालते हुए उससे बचाव की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। आयोजित कैम्प में 51 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिए गए साथ ही 150 मरीजों की हीमोग्लोबिन, मलेरिया और आंखों की जांच करके उससे संबंधित पैरासिटामाल, विटामिन, आयरन और एंटीबायोटिक की दवाएं दी गई। बीडीओ धनन्जय सिंह, डा. बीके सिंह, नंदकुमार, चंद्रशेखर, प्रियंका, श्वेता, लालजी शुक्ल, सोनमती, आरती भीम चौधरी, कुंवर मिश्रा, अमित, ब्रजनंदन आदि मौजूद रहे। 80 मरीजों का हुआ निश्शुल्क इलाज सिद्धार्थनगर : नगर पंचायत बढ़नी चाफा स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें इलाज के तीन डाक्टरों ने 70 मरीजों का मुफ्त जांच कर आवश्यक दवा मुहैया कराया, साथ ही 10 लोगों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। डा. प्रदीप वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप केंद्र पर गरीब आरोग्य दिवस का आयोजन किया गया। पात्रों का गोल्डन कार्ड बना भी बनाया गया। एलोपैथ, होम्योपैथ व प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के डाक्टरों ने 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डाक्टर अजय आनंद, फार्मासिस्ट ध्रुव चंद्र पांडेय, आफताब आलम, इस्त्राइल, सीएचओ नेहा खरवार, एएनएम शशि श्रीवास्तव, पुष्पा देवी, माता प्रसाद, विजय मिश्रा, विजय यादव, जंग बहादुर वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी