योग में छाईं सेंट जोसेफ की बेटियां, 25 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा Gorkhpur News

डायट में हुई योग प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉलेज की बेटियां छाई रहीं। प्रथम व द्वितीय स्थान पर यहीं की छात्राओं ने कब्जा किया। डायट गोरखपुर को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:00 PM (IST)
योग में छाईं सेंट जोसेफ की बेटियां, 25 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा Gorkhpur News
योग में छाईं सेंट जोसेफ की बेटियां, 25 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा Gorkhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हुई योग प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉलेज की बेटियां छाई रहीं। प्रथम व द्वितीय स्थान पर यहीं की छात्राओं ने कब्जा किया। डायट गोरखपुर को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। हालांकि बालक वर्ग की योग प्रतियोगिता में दो स्थानों पर डायट गोरखपुर का कब्जा रहा। दो दिवसीय प्रतियोगिता के आखिरी दिन बालक व बालिका वर्ग की दौड़, योग व अन्य प्रतियोगिताएं हुईं।

व्यक्तित्व निर्माण में खेल का महत्वपूर्ण योगदान

रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निखिलकांत शुक्ल ने कहा कि शिक्षक को हमेशा बहुमुखी प्रतिभा का धनी होना चाहिए। प्रभावशाली व्यक्तित्व के निर्माण में खेल का महत्वपूर्ण योगदान है।

अनुशासित बनाता है खेल

डायट प्राचार्य जयप्रकाश ने कहा कि खेल व्यक्ति को अनुशासित करते हैं। संचालन जय प्रकाश ओझा ने किया। सुगंधा पांडेय, विजय कुमार यादव, धीरज पाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह, उपसचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद आरपी सिंह, निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रबंधक अजय सिंह, एएन त्रिपाठी, विपिन शाही, विनय मिश्र, डॉ. चमन कुमार, जीएस तोमर, आरएन गुप्ता, डीके सिंह, अमृत उपाध्याय, रंजना सिंह, भागवत दयाल आदि मौजूद रहे।

यह है परिणाम

सौ मीटर दौड़, बालिका- रामगुलाम राय कॉलेज की मधुलिका यादव प्रथम, एसआर डिग्री कॉलेज की शशिकला द्वितीय और डायट गोरखपुर की आकृति तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि सौ मीटर दौड़, बालक- एलबीएस लौहपुरवा के जितेंद्र यादव प्रथम, पं हरिसहाय कॉलेज के शैलेंद्र द्वितीय और द्रौपदी देवी कॉलेज के अमित तृतीय स्थान पर रहे।

दौ सौ मीटर दौड़, बालिका

रामगुलाम राय कॉलेज की मधुलिका यादव प्रथम, एसआर डिग्री कॉलेज की शशिकला द्वितीय और इंद्रदेव धर दुबे कॉलेज की मधुबाला तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं सौ मीटर दौड़, बालक- द्रौपदी देवी कॉलेज के अमित कुमार प्रथम, एसकेजीएन कॉलेज के श्याम मोहन सिंह द्वितीय और बाबू जंगी सिंह कॉलेज के प्रिंस शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। चार सौ मीटर दौड़, बालिका- केडीआरटी कॉलेज की साधना राव प्रथम, बंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज की मनीषा द्वितीय और शगुन कॉलेज की कुसुम तृतीय स्थान पर रहीं।

चार सौ मीटर दौड़, बालक

एसकेजीएन कॉलेज के मोहन कुमार गुप्ता प्रथम, चानमती कॉलेज के पंकज कुमार द्वितीय और इंद्रदेव धर दुबे कॉलेज के सतपाल तीसरे स्थान पर रहे। योग बालक वर्ग- डायट के संदीप कुमार प्रथम, इंद्रदेव धर दुबे कॉलेज के विशाल पांडेय द्वितीय और डायट के आकाश पांडेय तीसरे स्थान पर रहे। योग बालिका वर्ग- सेंट जोसेफ कॉलेज की प्रीति यादव प्रथम, यहीं की कृति मद्धेशिया द्वितीय और डायट की सोनम यादव तीसरे स्थान पर रहीं।

chat bot
आपका साथी