मजदूर का अपहरण, तीन नामजद समेत छह पर मुकदमा

पांच मई से ही गायब है देवीपुर ईंट भट्ठे पर काम करने गया मजदूर नरसिंह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:35 PM (IST)
मजदूर का अपहरण, तीन नामजद समेत छह पर मुकदमा
मजदूर का अपहरण, तीन नामजद समेत छह पर मुकदमा

महराजगंज: पनियरा थानाक्षेत्र के देवीपुर में पांच मई को ईंट भट्ठे पर काम करने गया मोहद्दीनपुर निवासी मजदूर नरसिंह दो दिनों तक घर नहीं लौटा। सात मई की रात नौ बजे घर पर फोन कर तीन नामजद सहित तीन अन्य आरोपितों पर खुद को बिहार में कहीं बंदी बनाकर रखने की बात बताई और इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। पुलिस ने इस मामले में अपहृत युवक के भाई राजकुमार की तहरीर पर गांव के ही तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपहृत युवक के भाई राजकुमार ने बताया कि उसके भाई देवीपुर के नरसिंह ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। पांच मई को वह घर से भट्ठे पर काम करने के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। अभी उनकी खोजबीन चल ही रही थी कि तभी सात मई की रात नौ बजे गांव के ही पूर्व ग्राम प्रधान मोतीचंद के मोबाइल पर फोन करके बताया कि गांव के ही रमाकांत और धर्मदास तथा संजय के अलावा तीन लोग पांच मई को ही बोलेरो में बिठाकर बिहार उठा लाए हैं और एक कमरे में बंद किए हुए हैं और मारपीट कर रहे हैं। इस सूचना के बाद से ही फोन बंद हो गया। राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने मोहद्दीनपुर पूरब सोरहिया टोला पनियरा निवासी रमाकांत, धर्मदास व संजय के अलावा तीन अन्य के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में युवक की बरामदगी के लिए टीम लगा दी गई है। युवक के अपहरण के पीछे का कारण क्या है इसका पता नहीं लग सका है, जल्द ही अपहृत युवक को बरामद कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी