महिलाओं ने प्रदर्शन कर हिला दिया तब अधिकारियों ने कच्ची शराब के मामले में मारा छापा

महराजगंज जिले के घुघली ब्लाक के शास्त्रीनगर बसंतपुर में कच्ची शराब के मामले को लेकर महिलाओं के प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने गांव में छापा मारा लेकिन वहां धरातल पर हकीकत शिकायतों के विपरीत मिला

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:02 PM (IST)
महिलाओं ने प्रदर्शन कर हिला दिया तब अधिकारियों ने कच्ची शराब के मामले में मारा छापा
महिला से पूछताछ करते आबकारी निरीक्षक जिलाजीत सिंह। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : महराजगंज जिले के घुघली ब्लाक के शास्त्रीनगर बसंतपुर में कच्ची शराब के मामले को लेकर महिलाओं के प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने गांव में छापा मारा, लेकिन वहां धरातल पर हकीकत शिकायतों के विपरीत मिला, जिसके कारण टीम पूछताछ कर खाली हाथ वापस लौट आई।

डीएम को ज्ञापन सौंपकर दर्ज कराई थी शिकायत

दरअसल बीते दिनों वहां कि महिलाएं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मोहल्ले में लंबे समय से कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है। इस कारण मोहल्ले में हर समय अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इनकी छींटाकशी से राह चलना मुश्किल हो गया है। इनकी करतूत से मोहल्ले के बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है।

दो जून को दिया गया था थानाध्‍यक्ष घुघली को प्रार्थना पत्र

इस संदर्भ में दो जून को 15 लोगों ने थानाध्यक्ष घुघली को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक जिलाजीत सिंह और घुघली थानाध्यक्ष अशोक कुमार की टीम गांव में पहुंचकर आरोपित के घर पर छापेमारी की और ग्रामीणों के बयान भी लिए। आबकारी निरीक्षक जिलाजीत सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कच्ची शराब नहीं मिली है। ग्रामीणों से पूछताछ में चुनावी रंजिश को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों पक्ष पहले थाना में एक विवाद को लेकर समझौता भी कर चुका है।

शराब की दुकानों की भी की गई जांच

जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने श्यामदेउरवा में देसी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने स्टाक रजिस्टर का मिलान किया और कोविड नियम का पालन करते हुए क्रय-विक्रय करने निर्देश दिया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम जिलाजीत सिंह, आबकारी सिपाही विनीत कुमार, ब्रह्मानंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी