कुशीनगर में कहासुनी पर महिला को पीटकर मार डाला, बेटा घायल

कुशीनगर के गांव सकरौली में शाम कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी ले जाया गया। डाक्टरों ने मां-बेटे की हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 06:18 PM (IST)
कुशीनगर में कहासुनी पर महिला को पीटकर मार डाला, बेटा घायल
कुशीनगर में महिला की पीटकर हत्‍या। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरौली में शाम कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मां-बेटे की हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया। इलाज के दौरान देर रात मां की मौत हो गई, वहीं बेटे का इलाज चल रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। मृतका के स्वजन ने दर्ज मुकदमे में मुख्य आरोपित का नाम शामिल न किए जाने का आरोप लगाया है।

रामभरोसे व श्‍याम दुलारी में होने लगा विवाद

गांव के रामभरोसे केवट व श्याम दुलारी के बीच शाम को लगभग साढ़े छह बजे किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। शोर सुनकर दोनों पक्षों के लोग आ गए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और लाठी-डंडे व राड आदि से मारपीट होने लगी। इसमें एक पक्ष की श्याम दुलारी उनके बेटे मृत्युंजय, देवानंद व बहू सीमा घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से बाढ़ू, प्रदीप, संदीप व रामभरोसे को चोटें आईं। घायलों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग आ गए। लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले जाया या, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने श्याम दुलारी व देवानंंद की हालत गंभीर बता मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

रात में हो गई श्‍यामदुलारी की मौत

देर रात इलाज के दौरान 60 वर्षीय श्याम दुलारी की मेडिकल कालेज में मौत हो गई। उधर देर रात डाक्टरों ने देवानंद को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। स्वजन उसे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज चल रहा है। कोतवाल जयप्रकाश पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाई जा रही है। अगर घटना में शामिल किसी व्यक्ति का नाम छूट गया है तो विवेचना में उसे शामिल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी