धन की कमी से संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय का निर्माण ठप

पुराने भवन के पास 30 दिसंबर 2016 से शुरू हुआ था काम 4.49 करोड़ के सापेक्ष अब तक महज 1.20 करोड़ रुपये ही अवमुक्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:27 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:27 AM (IST)
धन की कमी से संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय का निर्माण  ठप
धन की कमी से संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय का निर्माण ठप

जागरण संवाददाता,बस्ती : संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के भवन का निर्माण पिछले छह माह से रुका पड़ा है। दो तल वाले भवन में भूतल व प्रथम तल की छत की ढलाई पूरी हो चुकी है। इसके बाद के काम के लिए धन का इंतजार है।

राजकीय इंटर कालेज के निकट जर्जर भवन में संचालित हो रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को दो दशक बाद भी नया भवन नहीं मिल सका। नए कार्यालय भवन के लिए शासन ने 2016 में 4.49 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। पहली किस्त के रूप में 80 लाख रुपये अवमुक्त हुए तो 30 दिसंबर 2016 को भवन निर्माण शुरू हो गया। निर्माण कार्य बाद में धनाभाव के कारण रुक गया। अधिकारियों की ओर से लिखापढ़ी के बाद नवंबर 2019 में फिर 40 लाख रुपये अवमुक्त किए गए। अब तक स्वीकृत 4.49 करोड़ के सापेक्ष महज 1.20 करोड़ रुपये ही अवमुक्त हुए हैं। भवन का ग्राउंड और फ‌र्स्ट फ्लोर बन गया है, छत की ढलाई भी हो गई है। प्लास्टर और अन्य कार्य अवशेष हैं। वहीं दूसरे फ्लोर के निर्माण का कार्य अब तक नहीं शुरू ही नहीं हो पाया है। ग्राउंड फ्लोर पर होगा जेडीई कार्यालय

दो मंजिला भवन में ग्राउंड फ्लोर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक का तो प्रथम तल पर उप शिक्षा निदेशक का कार्यालय स्थापित होना है। दूसरे तल पर वित्त एवं लेखाधिकारी का कार्यालय होगा। हर तल पर अधिकारी का कक्ष होने के साथ ही स्टेनो का कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, रिकार्ड रूम, टायलेट ब्लाक आदि का निर्माण होना है। कार्यालय के प्रथम और द्वितीय तल तक पहुंचने के लिए सीढ़ी के साथ ही लिफ्ट की व्यवस्था की जानी है। हर फ्लोर पर मीटिग हाल होगा। धनाभाव के कारण कार्यालय भवन का निर्माण कार्य रुका हुआ है। आयुक्त की ओर से 30 जुलाई 2020 को अवशेष धनराशि अवमुक्त कराने के लिए प्रमुख सचिव को पत्र भेजा गया था। इसी क्रम में 30 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य फिर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। मनोज कुमार द्विवेदी

संयुक्त शिक्षा निदेशक, बस्ती मंडल।

chat bot
आपका साथी