राज्‍यपाल से पुरस्कार मिला तो खिल उठे चेहरे, बढ़ गया हौसला Gorakhpur News

महाराणा प्रताप शिक्षा के संस्थापक सप्ताह समारोह का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में समारोहपूर्वक समापन हुआ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:09 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:01 PM (IST)
राज्‍यपाल से पुरस्कार मिला तो खिल उठे चेहरे, बढ़ गया हौसला Gorakhpur News
राज्‍यपाल से पुरस्कार मिला तो खिल उठे चेहरे, बढ़ गया हौसला Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। चार दिसंबर से शुरू हुए महाराणा प्रताप शिक्षा के संस्थापक सप्ताह समारोह का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में समारोहपूर्वक समापन हुआ। 'मुख्य महोत्सव और पुरस्कार वितरण' नाम से गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों 715 छात्र पुरस्कृत किए गए। एक शिक्षण संस्थान और एक शिक्षक और तीन छात्र सहित पांच लोगों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और हौसला बढ़ता दिखा।

सीएम भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों के अलावा लोगों के आयोजन स्थल पर पहुंचने का सिलसिला सुबह आठ बजे ही शुरू हो गया। नौ बजते-बजते पूरा सभागार भर गया। अब इंतजार राज्यपाल और मुख्यमंत्री के मंचासीन होने का था। तय समय पर साढ़े नौ बजे संचालक डॉ. श्रीभगवान सिंह ने जैसे ही दोनों अतिथियों के आने की घोषणा की, सबकी निगाहें उस द्वार पर टिक गईं, जहां से उन्हें प्रवेश करना था। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के प्रवेश करते ही सभागार तालियों से गूंज उठा।

715 को विद्यार्थी हुए पुरस्‍कृत

मंच पर उनके साथ शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह और सदस्य ई. प्रमथ नाथ मिश्र भी थे। सांस्कृतिक औपचारिकता पूरी होने के बाद प्रो. यूपी सिंह ने परिषद के उद्देश्य के साथ आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। उसके बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद शुरू हुआ पुरस्कार वितरण का सिलसिला। शुरुआत स्वर्ण पदकों से हुई, लेकिन सिलसिला सभी 715 को विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के बाद थमा। 

इन्हें मिला स्वर्ण पदक

श्रेष्ठतम संस्था का स्वर्ण पदक गुरु श्री गोरक्षनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज को, श्रेष्ठतम शिक्षक में योगिराज बाबा गंभीरनाथ स्वर्ण पदक मनोज प्रताप चंद को, स्नातकोत्तर कक्षाओं में श्रेष्ठतम विद्यार्थी, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज की छात्रा अंकिता त्रिपाठी को, स्नातक कक्षाओं में श्रेष्ठतम विद्यार्थी का ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के छात्र दुर्गेश कुमार और माध्यमिक वर्ग में श्रेष्ठतम विद्यार्थी का महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंड्री स्कूल बेतियाहाता के छात्र शुभम सिन्हा को मिला।

इन्हें मिला शोभा यात्रा पुरस्कार

शोभा यात्रा का प्रथम पुरस्कार दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज को संयुक्त रूप से, द्वितीय पुरस्कार गुरु श्रीगोरक्षनाथ कालेज ऑफ नर्सिंग गोरखनाथ को दिया गया। तीसरा पुरस्कार महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स को और प्रोत्साहन पुरस्कार महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंड्री स्कूल मंगला देवी मंदिर बेतियाहाता व दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार, महराजगंज को दिया गया।

ये रहे मौजूद

विधायक फतेह बहादुर सिंह, शीतल पांडेय, संत प्रसाद, विमलेश पासवान, महेंद्र पाल सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके सिंह, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार, प्रो. हरिजी सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष, ज्योति मस्करा, हियुवा के प्रदेश महामंत्री ई. पीके मल्ल, अरुणेश शाही, डॉ. प्रदीप कुमार राव आदि।

स्मारिका का हुआ लोकार्पण

संस्थापक सप्ताह समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्मारिका साधना पथ और श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ की स्मारिका गोरक्षप्रभा का लोकार्पण हुआ।

मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल ने किया गुुरु गोरक्ष के दर्शन

समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ की वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा-अर्चना की। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी