गेहूं कटाई का पैसा मांगा तो मिली गाली, मारपीट में पांच लोग घायल

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में गेहूं के कटाई का बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के दो तथा दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 01:10 PM (IST)
गेहूं कटाई का पैसा मांगा तो मिली गाली, मारपीट में पांच लोग घायल
शांति व्यवस्था के लिए उपस्थित पुलिस फोर्स। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में गेहूं के कटाई का बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के दो तथा दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

कंबाइन मशीन से कटाई करते हैं पवन दूबे

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भनवापुर गांव निवासी योगेंद्र दूबे के भाई पवन दूबे कंबाइन मशीन से कटाई करते हैं। इसी ग्राम के चिनकाई का गेहूं उन्होंने काटा था। उसी कटाई का पैसा मांगने वह सुबह उसके घर गए, जहां घर के लोंगो ने कहा कि वे घर पर नहीं है। पवन बाद में आने की बात कहकर लौट आए। कुछ देर बाद चिनकाई के घर पैसा लेने दोबारा जा रहे थे, जैसे ही भनवापुर चौराहे पर पहुंचे तो पहले से मौजूद बाकीदार बाइक पीछे से खींचने लगा, और गाली देने लगा। तब तक प्रधान प्रतिनिधि राजू, अंगद, विक्रम, रामतेज, लालजी, जयसिंह चौधरी, संतराम आदि पवन को पीटने लगे। सूचना पाकर जोगिंदर दूबे भी बीच- बचाव में आ गए। दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे से मारपीट हुई।

जोगिंदर व पवन का फट गया सिर

जोगिंदर दूबे व उनके भाई पवन दूबे का सिर फट गया। वहीं दूसरे पक्ष के मोती, राजू व राम सूरत घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा स्थिति का जायजा लिया। उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सीओ इटवा रमेश पांडेय, प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रवींद्र कुमार सिंह, कोतवाल डुमरियागंज केडी सिंह के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई जारी है।

छेड़खानी का उलाहना दिया तो पीटने लगे

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के कुछ लोगों पर गलत हरकरत करने व विरोध करने पर मारपीट कर तीन को घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच नामजद सहित चार अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

महिलाओं को देखकर गलत हरकत कर रहा था फैजान

तहरीर के मुताबिक विवाहिता आठ जून को अपनी ननद के साथ शाम के समय खेतों की तरफ घूमने गई थी। वहां पहले से मौजूद फैजान दोनों को देखकर गलत हरकत करने लगा, घबराकर भागने पर रास्ता रोककर जाने से रोक लिया। दूसरे दिन घर वालों को बताया तो पति, देवर और सास उसके घर शिकायत लेकर गए, लेकिन शिकायत सुनने की जगह सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से पीटा, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाल केडी सिंह ने बताया कि मामले में फैजान, शमीम, नसीम, अब्दुल मुर्तजा, अशफाक व चार अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी