भीग रहा गेहूं, जिम्मेदार बेपरवाह

अधिकांश केंद्रों पर तिरपाल से ढक कर रखा गया है गेहूं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:30 PM (IST)
भीग रहा गेहूं, जिम्मेदार बेपरवाह
भीग रहा गेहूं, जिम्मेदार बेपरवाह

महराजगंज: जिले के अधिकांश क्रय केद्रों पर गेहूं बाहर रखा है। दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते बोरियां भीग रहीं हैं। बोरिया तिरपाल से ढकीं हैं, लेकिन पानी की बौछार दाएं-बाएं से बोरियों तक पहुंच जा रही है। अधिक बारिश होने पर नीचे से भी पानी बोरी तक पहुंच जा रहा है। बुधवार को जागरण टीम की पड़ताल में क्रय केद्रों पर अव्यवस्था देखने को मिली।

सहकारी संघ खेमपिपरा के क्रय केंद्र प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि अब तक 3500 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। गेहूं का उठाव हो चुका था। सौ क्विंटल गेहूं जो शेष बचा था, वह गोदाम में रखा गया है। इसी तरह साधन सहकारी समिति हड़तोड़हिया हरखपुरा में मंडी समिति के बने गोदाम में गेहूं रखा हुआ था। क्रय केंद्र प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि अब तक दो हजार क्विंटल खरीद हुई है। आदर्श उपभोक्ता समिति लिमिटेड पकड़ी सिसवा में गेहूं बाहर खुले मैदान में तिरपाल से ढक कर रखा हुआ है । केंद्र प्रभारी जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि अभी तक 906 क्विंटल गेहूं खरीद हुई हैं। स्टाक में 406 क्विंटल शेष है। बुधवार को साधन सहकारी समिति परसाबेनी में दोपहर तक किसानों की 50 क्विंटल गेहूं की तौल हो चुकी थी। बारिश होने के कारण समिति के सामने कीचड़ फैला हुआ था। जिससे किसानों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। स्थान- आदर्श उपभोक्ता समिति कुर्थिहा पैसिया

समय - 1:20 बजे

दिन- बुधवार टीम ने आदर्श उपभोक्ता सहकारी समिति विशुनपुर कुर्थिहां, पैसिया पहुंचकर गेहूं खरीद का जायजा लिया तो सोनवल निवासी रमाशंकर यादव के गेहूं का तौल की जा रही थी। केंद्र पर सैनिटाइजर, थर्मामीटर, पानी, झरना, पंखा, नमी मापक यंत्र मौजूद था। प्रभारी कन्हैया गुप्ता ने बताया कि अब तक 14 किसानों के 750 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। स्थान - क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति लक्ष्मीपुर

समय -1 :50 बजे

लक्ष्मीपुर के क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति परिसर में हथियागढ़ निवासी रामचंद्र व पड़रहवा निवासी

सिवुल्लाह का गेहूं तौल कराया जा रहा था। केंद्र पर नमी मापक यंत्र, थर्मामीटर, सैनिटाइजर, पंखा, पेयजल मौजूद था। सचिव अशोक पांडेय ने बताया कि अब तक कुल पांच हजार क्विंटल गेहूं की तौल की जा चुकी है। हाई लाइटर

गेहूं क्रय केंद्र- 150

गेहूं खरीद- 3933560 क्विंटल

किसानों की संख्या- 8821

किसानों को भुगतान- 50 करोड़

डिपो में संप्रदान- 288297 सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की जा रही है। बारिश से बचाव के लिए केंद्र प्रभारियों को सुरक्षित ढंग से गोदामों में गेहूं रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी क्रय केंद्र प्रभारी व किसानों को कोविड 19 से बचाव के लिए शासन के जारी आदेश का अनुपालन करने के लिए सुझाव दिया गया है।

अखिलेश कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी