पडरौना रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से गेहूं की बोरियां गायब, तीन गिरफ्तार Gorakhpur News

सुबह जब मजदूर जब अनलोडिंग के लिए पहुंचे तो एक डिब्बे में 10 बोरियां गायब मिलीं। मजदूरों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 10:55 AM (IST)
पडरौना रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से गेहूं की बोरियां गायब, तीन गिरफ्तार Gorakhpur News
पडरौना रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से गेहूं की बोरियां गायब, तीन गिरफ्तार Gorakhpur News

 गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर जिले के पडरौना रेलवे स्‍टेशन के यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से गेहूं की बोरियों के गायब होने का मामला सामने आया है। जानकारी पर सक्रिय रेलवे सुरक्षा बल ने शाम को नगर निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार कर सात बोरी गेहूं बरामद कर लिया। गिरफ्तार युवकों व तीन अज्ञात के विरुद्ध कप्तानगंज रेलवे थाना में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

पंजाब से आया था गेहूं

जानकारी के मुताबिक पंजाब से एफसीआई के लिए गेहूं का रैक लेकर साढ़े तीन बजे पहुंची मालगाड़ी पडरौना रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी हुई। सुबह जब मजदूर जब अनलोडिंग के लिए पहुंचे तो एक डिब्बे में 10 बोरियां गायब मिलीं। मजदूरों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। घटना की सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह मातहतों के साथ पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए, तो भटनी से आरपीएफ के सीआइबी (अपराध आसूचना) शाखा के इंसपेक्टर संजय राय टीम के साथ पहुंच गए।

तीन युवक गिरफ्तार

शाम को टीम ने नगर के जगदीशपुरम कालोनी निवासी राजन गुप्ता को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से गेहूं की सात बोरियां बरामद की। पूछताछ के बाद टीम ने दबिश दे अरमान अली व काजू अंसारी निवासी नोनियापट्टी थाना कोतवाली पडरौना को भी गिरफ्तार कर लिया। गोरखपुर से आरपीएफ की इंसपेक्टर भुनेश्वरी उपाध्याय, कप्जानगंज से एसआई सुरेश चंद्र पांडेय शामिल रहे। निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेजा जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी