Railway News: गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए चलेंगी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस

गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) और आनंदविहार (दिल्ली) के लिए दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है। इन ट्रेनों में कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:05 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:33 PM (IST)
Railway News: गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए चलेंगी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस
रेलवे ने गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की मंजूरी दी है।

गोरखपुर, जेएनएन। दिल्ली और मुंबई जाने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) और आनंदविहार (दिल्ली) के लिए दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाने की घोषणा कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन ट्रेनों में भी आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी

09033 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 17 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को सुबह 5.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सूरत, कोटा, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, सिद्धार्थनगर, आनंदनगर के रास्ते दूसरे दिन अपराह्न 03.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

09034 गोरखपुर- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 19 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 03.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कोटा, सूरत के रास्ते दूसरे दिन अपराह्न 02.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

05057 गोरखपुर- आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 28 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को रात 20.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद के रास्ते दूसरे दिन सुबह 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

05058 आनन्द विहार टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 27 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को शाम 05.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ और बस्ती के रास्ते दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेंगी ट्रेनें

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 14 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर तथा 16 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे को तीन सर्टिफिकेट आफ मेरिट पुरस्कार

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 में भारतीय रेलवे का बोलबाला रहा है। भारतीय रेलवे ने कुल 13 तो पूर्वोत्तर रेलवे ने तीन श्रेणियों में सर्टिफिकेट आफ मेरिट पुरस्कार जीत कर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे को ट्रांसपोर्ट, बिल्डिंग और वर्कशाप श्रेणी में पुरस्कार मिला है। पूर्वोत्तर रेलवे में यात्रियों को स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त यात्रा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। रेल मार्गों के तेजी के साथ हो रहे विद्युतीकरण से ऊर्जा की बचत हो रही है। विभिन्न माध्यमों के जरिये ऊर्जा की बचत की जा रही है। रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों व कालोनियों में बड़े पैमाने पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। ठंड के दिनों में सोलर वाटर हीटर का उपयोग किया जा रहा है। ट्रेनों और दफ्तरों में 100 फीसद एलईडी लाइटों का उपयोग हो रहा है।

chat bot
आपका साथी