45 बूथों पर पड़े मतों की आज होगी गिनती

छह ब्लाकों पर मतों की गिनती के लिए 13 मतगणना पार्टियों की लगी ड्यूटी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:30 AM (IST)
45 बूथों पर पड़े मतों की आज होगी गिनती
45 बूथों पर पड़े मतों की आज होगी गिनती

संतकबीर नगर: जिले में प्रधान के एक और ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 138 पदों के लिए बीते शनिवार को पड़े मतों की गिनती सोमवार को सुबह आठ बजे से ब्लाक मुख्यालयों में प्रारंभ होगी। इसके लिए खलीलाबाद, सेमरियावां, हैंसर बाजार, पौली, नाथनगर व सांथा आदि छह ब्लाक मुख्यालयों में गिनती के लिए 13 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को सुबह आठ बजे से छह ब्लाक मुख्यालयों पर होने वाली मतों की गिनती के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। खलीलाबाद में तीन, सेमरियावां में चार, हैंसर बाजार में एक, पौली में दो, नाथनगर में एक तथा सांथा ब्लाक मुख्यालय में दो कुल 13 मतगणना पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रधान पद के लिए खड़े इन छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत भाटपार में बीते शनिवार को बूथ संख्या 41 में 791 में से 493, बूथ संख्या 42 में 603 में से 372 तथा बूथ संख्या 43 में 528 में से 370 मतदाताओं ने वोट डाला था। इस प्रकार इस ग्राम पंचायत में 1922 में से 1235 यानी 64.25 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला था। यहां पर प्रधान के रिक्त पद के लिए कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें मतगणना के ठीक चार दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुए विजयी प्रधान हमीदुल्लाह की पत्नी जैनब खातून- अनाज ओसाता हुआ किसान, तरन्नुम पत्नी नुरुलहुदा-इमली, दीपक पुत्र गोवर्धन-कन्नी, पंकज गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता-कार, मो. इस्माइल पुत्र मुमताज-किताब तथा यार मोहम्मद पुत्र कयामुद्दीन- कैमरा चुनाव चिह्न लेकर चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला सोमवार को मत की गिनती के बाद हो जाएगा। ग्रापंस के रिक्त 138 पदों पर टिकी निगाहें

जनपद के सेमरियावां में 55, सांथा में 11, पौली में 21, खलीलाबाद में 31, हैंसर बाजार में 12 व नाथनगर ब्लाक में आठ यानी ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 138 पद रिक्त हैं। बीते शनिवार को सेमरियावां में 58.35 फीसद, सांथा में 64.4 फीसद, पौली में 55.36 फीसद, खलीलाबाद में 68.64 फीसद, हैंसर बाजार में 60.55 फीसद तथा नाथनगर ब्लाक में 59.07 फीसद मतदान हुआ था। इस प्रकार इन छह ब्लाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच 45 बूथों पर 61.06 फीसद मतदान हुआ था। इसकी भी गिनती होनी है। जीत-हार का फैसला होना है।

chat bot
आपका साथी