60 ईवीएम में डाले गए वोट, पूरी की गई माकपोल की प्रक्रिया

देवरिया सदर विधान सभा उपचुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माकपोल किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:09 AM (IST)
60 ईवीएम में डाले गए वोट, पूरी की गई माकपोल की प्रक्रिया
60 ईवीएम में डाले गए वोट, पूरी की गई माकपोल की प्रक्रिया

देवरिया, जेएनएन। जिले में उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम वेयर हाउस में मंगलवार को माकपोल की प्रक्रिया पूरी की गई। 60 ईवीएम से वीवीपैट जोड़कर छद्म नाम से वोट डाले गए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के निधन से देवरिया विधानसभा सीट रिक्त हुई है। एक तरफ राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लगे हैं तो दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग भी तैयारी में जुटा है। निर्वाचन कार्यालय में माकपोल की प्रक्रिया के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था।

वेयर हाउस में रखे गए 1150 बैलेट यूनिट, 1150 कंट्रोल यूनिट व 1150 वीवी पैट में करीब पांच फीसद का उपयोग माकपोल के लिए किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिस ईवीएम व वीवी पैट को बताया, उसे ही माकपोल में इस्तेमाल किया गया। प्रतिनिधियों ने खुद वोट डालकर ईवीएम की जांच भी की और कर्मचारियों की तरफ से डाले गए वोट की भी जांच की। इस मौके पर एडीएम प्रशासन राकेश पटेल, उप निदेशक कृषि डा.एके मिश्र, भाजपा नेता अंबिकेश पांडेय, बसपा नेता रोहित कुमार गौतम, सपा नेता अशोक यादव, तारकेश्वर मणि तिवारी, विजय पांडेय आदि मौजूद रहे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू

देवरिया विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना नौ अक्टूबर, नाम निर्देशन के लिए अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, नाम निर्देशनों की जांच 17 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, मतदान की तारीख तीन नवंबर, मतगणना 10 अक्टूबर को होगी। निर्वाचन पूर्ण करने की तारीख 12 अक्टूबर तय है। डीएम ने गठित की टीम

देवरिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर डीएम अमित किशोर ने टीम व समितियों का गठन किया है।

गौरीबाजार में तैनात एडीओ मेवालाल, लेखाकार इंद्र मोहन मिश्र, सदर के एडीओ आइएसबी राजीव मोहन त्रिपाठी व लेखाकार अमित शर्मा को वीडियो निगरानी टीम में शामिल किया गया है। तीन उड़नदस्ता टीम गठित है, जिसके प्रभारी नायब तहसीलदार धर्मवीर भारती, एसआइ बृजेश दूबे व तीन आरक्षी, प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार बखरा मुकेश वर्मा, एसआइ धमेंद्र मिश्र व तीन आरक्षी, प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार राहुल गुप्ता, एसआइ प्रमोद श्रीवास्तव व तीन आरक्षी नामित किए गए हैं। वीडियो अवलोकन टीम में अपर सांख्यिकीय अधिकारी नवीन कुमार सिंह, लेखाकार डीआइओएस कार्यालय सतीश चंद्र श्रीवास्तव, लेखा सहायक(मनरेगा) बैतालपुर आलोक मिश्र को नामित किया गया है।

chat bot
आपका साथी