माध्यमिक स्कूलों में 20 मई से फिर चलेंगी वर्चुअल कक्षाएं, शुरू हुई तैयारी

माध्यमिक स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं फिर संचालित होंगी। इसके अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक कक्षावार एवं विषयवार वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे और घर से ही बच्चों को पढ़ाएंगे। वर्चुअल कक्षाओं के संचालन व मानिटरिंग की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआइओएस की होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:26 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 03:46 PM (IST)
माध्यमिक स्कूलों में 20 मई से फिर चलेंगी वर्चुअल कक्षाएं, शुरू हुई तैयारी
माध्यमिक स्कूलों में 20 मई से फिर वर्चुअल कक्षाएं शुरू करने की तैयारी की जा रही है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोनाकाल में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए शासन ने एक बार फिर 20 मई से वर्चुअल कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन के निर्देश के बाद विभाग ने इस दिशा में पहल शुरू की दी गई है। इसके अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक कक्षावार एवं विषयवार वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे और घर से ही बच्चों को पढ़ाएंगे। वर्चुअल कक्षाओं के संचालन व मानिटरिंग की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआइओएस की होगी। बेसिक शिक्षा के स्कूलों के बारे में फिलहाल अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

वाट्सएप, ई-लर्निंग व वर्चुअल कक्षाएं बनेगी पढ़ाई का माध्यम

छात्रों की पढ़ाई को महत्वपूर्ण मानते हुए स्कूलों में इस बार गर्मी की छुट्टी न करते हुए शासन ने सिर्फ पढ़ाई पर जोर दिया है। पठन-पाठन में अवरोध न हो तथा छात्रों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहे इसके लिए समय-समय पर प्रगति से शासन को अवगत कराने की जिम्मेदारी मंडल व जनपद स्तर के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की होगी। पढ़ाई माध्यम ई-लर्निंग, वाट्सएप व वर्चुअल होगी।

जनपद में विद्यालय

माध्यमिक विद्यालय: 485

सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय: 117

आइसीएसई बोर्ड के विद्यालय: 19

यह है शासन का निर्देश

प्रधानाचार्य अपने स्कूल के शिक्षकों का ग्रुप बनाएं और पाठ्य योजना बनाकर छात्र-छात्राओं को प्रेषित करेंगे।

सभी डीआइओएस जिले के सभी माध्यमिक कालेजों के प्रधानाचार्यों का वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे।

शिक्षक अपने विषय के छात्र-छात्राओं का वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे, हर ग्रुप में कालेज प्रधानाचार्य को रखना अनिवार्य होगा।

आनलाइन कक्षाओं के लिए स्वयंप्रभा चैनल, ई-ज्ञानगंगा व अन्य माध्यमों से भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

माध्यमिक विद्यालयों में 20 मई से नियमित आनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए शासन ने निर्देश दे दिए हैं। इसकी व्यवस्था बनाने के साथ ही स्कूलों को विषयवार समय सारणी तैयार कर कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि निर्धारित तिथि से वर्चुअल कक्षाओं का संचालन शुरू हो सके। - आरएन भारती, प्रभारी डीआइओएस।

chat bot
आपका साथी