संतकबीर नगर में भूख हड़ताल पर बैठ गए ग्रामीण, सड़क मरम्‍मत कराने के लिए निकाला पैदल मार्च

बघुआ-नंदौर मार्ग के क्षतिग्रस्‍त होने के बाद से ही ग्रामीण इसकी मरम्मत की मांग कर रहे थे। अब तक समस्‍या का समाधान नहीं होने पर रविवार को उन्‍होंने पैदल मार्च निकाला। इसके बाद कोपिया शिव मंदिर में भूख हड़ताल शुरू कर दी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:55 PM (IST)
संतकबीर नगर में भूख हड़ताल पर बैठ गए ग्रामीण, सड़क मरम्‍मत कराने के लिए निकाला पैदल मार्च
पैदल मार्च करके धरना स्थल शिव मंदिर कोपिया जाते लोग। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : संतकबीर नगर जिले में समाजसेवी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में बघुआ-नंदौर क्षतिग्रस्त मार्ग के मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने रविवार को नौरों स्थित इंटर कालेज से कोपिया गांव स्थित शिव मंदिर तक पैदल मार्च किया। मार्च करके अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की उदासीनता पर सवाल खड़े किए। इसके बाद कोपिया-शिव मंदिर में ग्रामीण भूख-हड़ताल पर बैठ गए।

नौ किलोमीटर का मार्ग हो चुका है क्षतिग्रस्‍त

विजय प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों ने कहा कि बघुआ से नंदौर नौ किमी मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। छह साल से यह सड़क गड्ढे में तब्दील है। इसकी वजह से अक्सर लोग चोटिल और घायल होते रहे। कई लोगों की मौत हो गई। सड़क के किनारे रहने वाले लोग धूल की वजह से दमा के मरीज हो रहे हैं। इस सड़क के निर्माण व मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला पूर्व में हुआ है। इस सड़क को 30 अगस्त तक गड्ढामुक्त कर दिया जाए। साथ ही कांट्रैक्ट एग्रीमेंट नंबर 382 एसई-एनएच सर्किल 2021/ 2022 दिनांक 4 जून, 2021 और शिलान्यास 14 मार्च, 2021 को कैसे कराया गया, बिना एग्रीमेंट के शिलान्यास कैसे हो सकता है, इसकी जांच कराई जाए। इसके साथ ही मरम्मत के नाम पर हुए सरकारी धन के बंदरबांट की जांच आइआइटी के इंजीनियरों से कराई जाए।

जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें किया जाए निलंबित

छह साल से जनता ने जो दुर्दशा झेली है या जनहानि हुई है और जो आर्थिक क्षति पहुंची है, इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर उन्हें निलंबित किया जाए, जिससे इस तरह के मामले की पुनरावृत्ति न हो सके। जिनके परिवार वालों ने खराब सड़क की वजह से अपनों को खोया है, उन्‍हें उचित मुआवजा मिले।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो. इसहाक अंसारी, राहुल यादव बादल, मो. अकरम सिद्दीकी, तौहीद अंसारी, जेपी यादव, राम प्रसाद चौबे, धर्मवीर यादव, सर्वेश कुमार चौबे, बलिंदर यादव, अजय पाठक, प्रिया पाठक, भालचंद यादव, जुबेर अहमद, अब्दुल हफीज अंसारी, आदर्श यादव, चंद्रभान निषाद, गा‍ेविंद मौर्य, अमरेंद्र कुमार यादव, ओमकार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी