वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह लग्जरी गाड़ी बरामद

आगरा में जली लग्जरी गाड़ी उसी नंबर पर देवरिया में चल रही थी गाड़ी।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:50 PM (IST)
वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह लग्जरी गाड़ी बरामद
वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह लग्जरी गाड़ी बरामद

देवरिया, जेएनएन। फर्जी नंबर लगाकर चल रही लग्जरी गाड़ियों का देवरिया पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी की छह लग्जरी वाहन बरामद करने के साथ ही मास्टर माइंड को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है। गिरोह में परिवहन विभाग के भी कुछ कर्मचारियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को बताया कि एसओजी प्रभारी अनिल यादव व रामपुर कारखाना थाना प्रभारी घनश्याम ¨सह अपनी टीम के साथ गौरा चौराहे पर वाहन चे¨कग कर रहे थे। इस बीच एक लग्जरी गाड़ी आई। जब उसके कागजात जांच किए गए तो उसमें कुछ गड़बड़ी मिली। पुलिस ने मास्टर माइंड व वाहन चालक शत्रुधन यादव निवासी मस्टोडर गिरि थाना भलुअनी को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह वाहनों की खरीद बेच का काम करता है। उसकी बैरौना चौराहे पर दुकान है। पांच लग्जरी गाड़ियां हाल ही में उसने बेची है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुशीनगर के हाटा से एक स्कार्पियो, एक ब्रेजा, पथरदेवा से क्रेटा,  भंगारी बाजार से एक ब्रेजा, भटवलिया से वर्ना लग्जरी गाड़ी बरामद की है। शत्रुधन इस गिरोह का संचालन करता है। आगरा में जली और ले लिया गया क्लेम जो जीप कैंपास मॉडल लग्जरी गाड़ी बरामद हुई है, वह आगरा जनपद के महादेवा कुंज निवासी भोला की जीप कैंपास लग्जरी गाड़ी के नंबर पर है। भोला की एक जनवरी 2019 में गाड़ी जल गई थी और उसका बाकायदा आगरा न्यू थाने में मुकदमा दर्ज है। अग्निशमन विभाग ने अपनी रिपोर्ट भी लगाई है। इसके बाद बीमा कंपनी से क्लेम भी ले लिया गया है। यहां जो गाड़ी बरामद हुई है, उस पर खरोच तक नहीं है।

chat bot
आपका साथी