256 बूथों पर 16 हजार को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

सोमवार को 48 हजार लोगों के टीकाकरण का था लक्ष्य महिला अस्पताल में 330 को दी गई कोरोना की वैक्सीन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:10 PM (IST)
256 बूथों पर 16 हजार को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
256 बूथों पर 16 हजार को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोनारोधी टीका लगाए जाने का क्रम जारी है। सोमवार को 48 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। डीएम की चेतावनी के बाद भी स्वास्थ्य महकमा लक्ष्य से काफी पीछे रहा। टीकाकरण के लिए बनाए गए 256 बूथों पर 16 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

जिला, महिला अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली समेत 14 सीएचसी-पीएचसी एवं एएनएम सेंटर और प्राथमिक विद्यालयों में टीकाकरण का अभियान चलाया गया। महिला अस्पताल में कोविशील्ड 275 और को-वैक्सीन 55 लोगों को लगी। एएनएम ज्योति गुप्ता, सुनीता त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव ने वैक्सीनेशन किया। जिला अस्पताल में 189 को कोविशील्ड व 78 को को-वैक्सीन की डोज दी गई। एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह टीकाकरण कार्य में लगी रहीं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं। छूटे लोग केंद्र पर पहुंचे और वैक्सीन लगवाएं। जो लोग बीमार रहते हैं, उनको प्राथमिकता पर टीके लगाए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने बताया कि शहर में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) से भी टीकाकरण कराया जा रहा है। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, अभिषेक चौधरी आदि ने सहयोग किए।

---

अब तक 14.33 लाख को लग चुका है टीका :

जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 14 लाख 33 हजार 580 लोगों को टीका लग चुका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि हर दिन 22 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को 48 हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य था।

chat bot
आपका साथी