Corona vaccination in Gorakhpur: गोरखपुर में पहली व दूसरी डोज का टीकाकरण शुरू

टीकाकरण सुबह 10 बजे शुरू हो गया है। हर बूथ के गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। टीका लगवाने पहुंच रहे लोगों का नाम वे सूची से मिला रहे हैँ। परिचय पत्र देखने के बाद अंदर प्रवेश दे रहे हैं। वहां सत्यापन हो रहा है।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 01:52 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 01:52 PM (IST)
Corona vaccination in Gorakhpur: गोरखपुर में पहली व दूसरी डोज का टीकाकरण शुरू
गोरखपुर में पहली व दूसरी डोज का टीकाकरण।

गाेरखपुर, जेएनएन। पहली व दूसरी डोज का टीकाकरण गुरुवार को शुरू हो गया है। 78 बूथों पर 7400 लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक जारी सूची से बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों के लिए मापअप राउंड व 28 व 29 जनवरी को पहली डोज ले चुके लोगों के लिए दूसरी डोज का टीकाकरण आयोजित किया गया है। सभी बूथों पर उत्सव व उल्लास का माहौल है। लोग बारी-बारी से टीकाकरण करा रहे हैं।

टीकाकरण सुबह 10 बजे शुरू हो गया है। हर बूथ के गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। टीका लगवाने पहुंच रहे लोगों का नाम वे सूची से मिला रहे हैँ। परिचय पत्र देखने के बाद अंदर प्रवेश दे रहे हैं। वहां सत्यापन हो रहा है। इसके बाद लोगों को वेटिंग रूम में बैठाया जा रहा है। बारी-बारी से वे टीकाकरण कक्ष में जा रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं। टीका लगवाने के बाद उन्हें आब्जर्वेशन कक्ष में भेजा रहा है। वहां 30 मिनट विशेषज्ञों की निगरानी में रहने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जिला अस्पताल में सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। वैक्सीनेटर को निर्देश दिया कि टीका लगाने के बाद जरूरी संदेश उन्हें जरूर दिए जाएं। जिसका नाम सूची में न हो उसे टीका न लगाया जाए। जिला महिला अस्पताल के बूथ का प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. माला कुमारी सिन्हा, बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में बने बूथ का प्राचार्य डा. गणेश कुमार ने निरीक्षण किया।

मेडिकल कालेज में 10 बेड आरक्षित

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय का कहना है कि हर जगह सुचारु रूप से टीकाकरण हो रहा है। कहीं से अभी तक किसी को परेशानी होने की बात सामने नहीं आई है। एहतियात के तौर पर एंबुलेंस कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। मेडिकल कालेज में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं। यदि किसी की तबीयत खराब होती है तो तत्काल उसे भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी