अनुपस्थित आठ अधिकारियों का वेतन बाधित

महराजगंज जेएनएन जिले की चारों तहसीलों में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 338 माम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:11 AM (IST)
अनुपस्थित आठ अधिकारियों का वेतन बाधित
अनुपस्थित आठ अधिकारियों का वेतन बाधित

महराजगंज, जेएनएन: जिले की चारों तहसीलों में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 338 मामले आए, जिसमें 23 का निस्तारण किया गया। शेष 315 मामले संबंधित विभागों को निस्तारित करने के लिए भेजा गया। जबकि निचलौल में जिला स्तरीय तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आठ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

निचलौल संवाददाता के अनुसार जिला स्तरीय तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मंगलवार को नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने किया। इस दौरान 134 शिकायतें मिली, जिसमें पांच मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। अनुपस्थित रहने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत निचलौल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रभारी मत्स्य अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अवर अभियंता जलनिगम का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण गंभीरता से किया जाए। शिकायतों की जांच के बाद जो भी दोषी मिले, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। समाधान दिवस में अधिकांश फरियादियों ने राजस्व, पीएम आवास व अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराई। कुछ लोगों ने जमीन की पैमाइस कराने के लिए शिकायत पत्र दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, डीएफओ पुष्प कुमार के, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, एसडीएम राम सजीवन मौर्य, सीओ देवेंद्र कुमार, तहसीलदार राहुल देव भट्ट, नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह, सीडीपीओ मनोज शुक्ला, विद्युत एसडीओ उपेन्द्र नाथ चौरसिया, इंस्पेक्टर निर्भय सिंह, अमरजीत यादव व अजित कुमार आदि लोग मौजूद रहें। शिकायतों के निस्तारण की स्थिति

तहसील शिकायत निस्तारण

सदर 52 2

फरेंदा 95 11

निचलौल 134 5

नौतनवा 57 5

chat bot
आपका साथी