यूपी के कैबिनेट मंत्री ने अर्दली से साफ करवाई सैंडिल

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और कुशीनगर के प्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपनी सैंडिल बंधवाई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 01:29 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:22 PM (IST)
यूपी के कैबिनेट मंत्री ने अर्दली से साफ करवाई सैंडिल
यूपी के कैबिनेट मंत्री ने अर्दली से साफ करवाई सैंडिल
गोरखपुर, जेएनएन। भाजपा सरकारी गाड़ियों से लाल व नीली बत्ती हटाकर वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की बात कर रही है तो उसकी ही सरकार के मंत्री द्वारा अपने अर्दली से सैंडिल साफ कराने का मामला सामने आया है। गुरुवार को कुशीनगर के बुद्ध पीजी कालेज के पौधरोपण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व कुशीनगर के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस दौरान उनके सैंडिल पर धूल व कुछ धब्बा लग गया तो उनके अर्दली ने लाल रुमाल से उसे साफ किया। मंत्री बड़े इत्मिनान से अर्दली व कार्यकर्ता से सैंडिल साफ कराते दिख रहे हैं।
सवाल पर अटके मंत्री, आयोजक ने कहा मंत्री ने खुद साफ की सैंडिल
जब मंत्री से अर्दली द्वारा सैंडिल साफ कराने की बात पूछी गई तो वे पहले अटके और फ‍िर पूरी तरह से अनजान बन गए। अभी वे इसका जवाब देते कि उनके साथ मौजूद कार्यक्रम आयोजक ने कहा कि मंत्री ने लाल रुमाल से खुद सैंडिल साफ की है, अर्दली या किसी कार्यकर्ता ने नहीं। इस पर मंत्री ने भी हामी भरी।
chat bot
आपका साथी