यूपी बोर्ड : खूब बरसे अंक, नतीजों से झूम उठे मेधावी

जिले के पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में कुमारी ज्योति प्रजापति ने 93.16 नयनिका दूबे 92.16 सोनिया गुप्ता 92 समृद्ध सिंह 91.3 रामकृपाल मौर्य 91.16 काजल रौनियार 91.1 हर्षिता मणि त्रिपाठी 90.5 अभिषेक यादव 90.33 राकेश 90.16 आकृति प्रजापति और पार्थिव पटेल ने 90 फीसद अंक प्राप्त किया। इसी क्रम में साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज की छात्रा रंजली जय सिंह आदर्श कुमार नंदिता उपाध्याय दीपेंद्र यादव अतुल चौधरी अंजली यादव नेहा भारती संदीप वर्मा बबिता चौधरी ने भी सफलता हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:38 AM (IST)
यूपी बोर्ड : खूब बरसे अंक, नतीजों से झूम उठे मेधावी
यूपी बोर्ड : खूब बरसे अंक, नतीजों से झूम उठे मेधावी

महराजगंज: शनिवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम आने के बाद बच्चों में जश्न का माहौल देखने को मिला। बिना परीक्षा दिए पहली बोर्ड परीक्षा पास करने की खुशी सभी बच्चों के चेहरे पर देखने को मिली। जिले के हाईस्कूल में पंजीकृत 40999 छात्रों में सभी का परीक्षा परिणाम आ चुका है। डीआइओएस अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी बच्चों का परीक्षा परिणाम आ चुका है। अभी क्षेत्रीय कार्यालय से बच्चों के मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है।

जिले के पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में कुमारी ज्योति प्रजापति ने 93.16, नयनिका दूबे 92.16, सोनिया गुप्ता 92, समृद्ध सिंह 91.3, रामकृपाल मौर्य, 91.16, काजल रौनियार 91.1, हर्षिता मणि त्रिपाठी 90.5, अभिषेक यादव 90.33, राकेश 90.16, आकृति प्रजापति और पार्थिव पटेल ने 90 फीसद अंक प्राप्त किया। इसी क्रम में साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज की छात्रा रंजली, जय सिंह, आदर्श कुमार, नंदिता उपाध्याय, दीपेंद्र यादव, अतुल चौधरी, अंजली यादव, नेहा भारती, संदीप वर्मा, बबिता चौधरी ने भी सफलता हासिल की।

कोठीभार संवाददाता के अनुसार आरपीआइसी इंटर कालेज के 10वीं के छात्र आफताब अंसारी के साथ हर्ष लाट,मोहम्मद कैफ,प्रियांशु गौतम, राहुल गुप्ता, कनक त्रिपाठी, खुशी सोनी, राजनंदनी सुल्तानिया, शांभवी मद्धेशिया व तान्या शाही ने एक समान अंक 95.66 फीसद अंक प्राप्त किया। इसी क्रम में अनुराग चौरसिया, आशीष साहनी, राहुल गुप्ता,राज राव, रजनीश शर्मा, विवेक मद्धेशिया ने 94.83 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसी क्रम में चोखराज तुलस्यान हाई स्कूल में 10वीं के छात्र महमूद आलम 95.33, याशिका सोनी 95.16, सानिध्य मणि त्रिपाठी 94, राज शर्मा 93.33, प्रियांशु पांडेय 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे है। इसी क्रम में भिटौली संवाददाता के अनुसार हाईस्कूल में श्रवण चौधरी 90 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनकर उपाध्याय ने इन मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पनियरा संवाददाता के अनुसार दल सिगार इंटर कालेज रतनपुरवा मंसूरगंज महराजगंज के हाईस्कूल की परीक्षा में सीमा 92 फीसद, अनामिका 91.83, मोनिका 91.67, खुशी 91.33, दीपक कुमार 91.17 व सचिन 91.17 फीसद अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बृजमनगंज संवाददता के अनुसार आलमाइटी पब्लिक इंटर कालेज में 10वीं के छात्र रजनीश 93.5, अंतिमा 93.5, आरोही 93.5, विनय 93.3, विवेक 93.1 व हर्ष ने 93.1 फीसद से अधिक अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण की है।

chat bot
आपका साथी