गोरखपुर-बस्ती मंडल में हाईस्कूल में सिद्धार्थनगर व इंटरमीडिएट में बस्ती का शानदार प्रदर्शन

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सबसे शानदार प्रदर्शन बस्ती और सिद्धार्थनगर में छात्र-छात्राओं का रहा है। दोनो मंडलों में हाई स्कूल में 79.69 फीसद उत्तीर्ण हुए हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 11:12 AM (IST)
गोरखपुर-बस्ती मंडल में हाईस्कूल में सिद्धार्थनगर व इंटरमीडिएट में बस्ती का शानदार प्रदर्शन
गोरखपुर-बस्ती मंडल में हाईस्कूल में सिद्धार्थनगर व इंटरमीडिएट में बस्ती का शानदार प्रदर्शन
गोरखपुर, जेएनएन। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को दोपहर बाद घोषित किया गया। गोरखपुर व बस्ती मंडल में हाईस्कूल में 79.69 जबकि इंटरमीडिएट में 64.97 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हर बार की तरह इस बार भी पास होने में लड़कों के मुकाबले लड़कियां आगे रहीं। दोनों मंडलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो हाईस्कूल में सिद्धार्थनगर व इंटरमीडिएट में बस्ती ने बाजी मारी।
दोनों कक्षाओं में सबसे खराब प्रदर्शन देवरिया का रहा। दोनों मंडलों में हाईस्कूल में 381897 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 202611 छात्र व 179286 छात्राएं शामिल रहीं, लेकिन 336561 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। इनमें से 268212 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में शामिल 174404 छात्रों में से 77.14 फीसद यानी 134530 पास हुए। 162157 लड़कियों ने परीक्षा दी थी और 82.44 फीसद यानी 133682 उत्तीर्ण होने में कामयाब रहीं। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 303282 विद्यार्थियों के सापेक्ष 271583 परीक्षा में शामिल हुए और 176453 ने सफलता पाई।
पंजीकृत 159085 छात्रों के सापेक्ष 139095 परीक्षा देने पहुंचे। इनमें से 58.44 फीसद यानी 81292 छात्र उत्तीर्ण हुए। इंटर में 144197 छात्राएं पंजीकृत थीं तथा 132488 परीक्षा में शामिल हुई। 71.82 फीसद यानी 95161 छात्राएं उत्त्तीर्ण हुई। क्षेत्रीय बोर्ड सचिव योगेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि परिक्षेत्र का परिणाम काफी बेहतर रहा है। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 11.87 फीसद ने छोड़ दी थी परीक्षा गोरखपुर व बस्ती मंडल के सात जिलों में 11.87 फीसद विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
परीक्षा छोड़ने में लड़के लड़कियों से आगे रहे। 13.92 फीसद लड़कों ने जबकि 9.55 फीसद लड़कियों ने परीक्षा छोड़ी। यह रहा जिलों का उत्तीर्ण फीसद हाईस्कूल सिद्धार्थनगर 86.36 बस्ती 84.25 कुशीनगर 82.99 महराजगंज 80.75 गोरखपुर 79.81 संतकबीरनगर 79.49 देवरिया 71.35 इंटरमीडिएट बस्ती 76.01 सिद्धार्थनगर 73.85 महराजगंज 68.44 संतकबीरनगर 66.93 कुशीनगर 66.53 गोरखपुर 65.53 देवरिया 52.27
chat bot
आपका साथी