गोरखपुर विश्वविद्यालय में पांच नए इंस्‍टीट्यूट को मंजूरी Gorakhpur News

गोरखपुर विश्वविद्यालय में पांच नए इंस्टीट्यूट संचालित किए जाएंगे। इनमें से दो का संचालन पूरी तरह से विश्वविद्यालय की ओर से किया जाएगा जबकि तीन को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में चलाया जाएगा। विद्या परिषद के इस प्रस्तावों को शुक्रवार को कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:05 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 01:20 PM (IST)
गोरखपुर विश्वविद्यालय में पांच नए इंस्‍टीट्यूट को मंजूरी  Gorakhpur News
गोरखपुर विश्वविद्यालय में पांच नए इंस्‍टीट्यूट खुलेंगे। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पांच नए इंस्टीट्यूट संचालित किए जाएंगे। इनमें से दो का संचालन पूरी तरह से विश्वविद्यालय की ओर से किया जाएगा जबकि तीन को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में चलाया जाएगा। इन पांच इंस्टीट्यूट के तहत 13 सेंटर सहित 60 से अधिक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। विद्या परिषद ने इस प्रस्‍तावों पर मुहर लगा दी है।

विद्या परिषद के प्रस्तावों को शुक्रवार को कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा। कार्य परिषद की मंजूरी मिलने के बाद प्रस्तावों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन दो बड़े इंस्टीट्यूट को मंजूरी मिली है उनमें विज्ञान के लिए एडवांस मल्टीडिसीप्लिनरी इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च तथा सोशल साइंस के क्षेत्र में महायोगी गोरक्षनाथ ग्लोबल इंस्टीट्यूट फार कल्चरल एंड डेवलपमेंट स्टडीज शामिल हैं। परिषद ने 11 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना को भी मंजूरी दी, जिसे स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। इस दौरान कुलपति ने कहा कि गहन चिंतन-मनन के बाद तरह-तरह के उपयोगी सार्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रमों को तैयार किया गया है। अब इस बात पर जोर है कि पाठ्यक्रम किस प्रकार हो और उसके दूसरे कौन से नए सेंटर्स हों। उन्होंने सभी विभागों से अपील की कि वह मिलकर एक ऐसा नया पाठ्यक्रम तैयार करें, जिसमें महिलाओं को स्किलक ओर एंटरप्रेन्योरशिप के गुर सिखाए जा सकें। उन्होंने कहा कि जिन पाठ्यक्रमों में जो थोड़ी-बहुत कमियां है, उन्हें भी जल्द दूर कर लिया जाएगा।

पत्रकारिता का होगा अलग विभाग

विद्या परिषद की बैठक में पत्रकारिता के लिए एक अगल विभाग बनाए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। चर्चा के बाद परिषद ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके अलावा परिषद के सदस्यों ने बीएससी (कृषि), एमएससी (कृषि) पाठ्यक्रम को शुरू करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई।

खिलाडिय़ों को मिलेगी गुरु गोरक्षनाथ फेलोशिप

विद्या परिषद ने करीब 300 फेलोशिप को भी मंजूरी दी है। पीएचडी के छात्रों को दीनदयाल उपाध्याय फेलोशिप और अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के अलावा 100 खिलाडिय़ों को गुरु गोरक्षनाथ फेलोशिप दिए जाने पर भी सहमति बनी। इस फेलोशिप के लिए स्नातक में पढऩे वाले खिलाड़ी चुने जाएंगे। खिलाडिय़ों के खाने-पीने, पढऩे और खेल किट का पूरा खर्च विश्वविद्यालय वहन करेगा।

इन पांच इंस्टीट्यूट को मिली मंजूरी

एडवांस मल्टी डिसीप्लिनरी इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, महायोगी गोरक्षनाथ ग्लोबल इंस्टीट्यूट फॉर कल्चरल एंड डेवलपमेंट स्टडीज, इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट एंड बिजनेस स्टडीज इनक्यूबेशन इंस्टीट्यूट, सेंटर फार एक्सीलेंस फार इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स साइंसेज।

संकायवार नए पाठ्यक्रमों की सूची

वाणिज्य संकाय

बीबीए इन इंटरप्रेन्योरशिप एंड बिजनेस डेवलपमेंट, बीकाम, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स इन बैंकिंग एंड इश्योरेंस, बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी, मास्टर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी।

विधि संकाय

पीजी डिप्लोमा इन इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स, पीजी डिप्लोमा इन साइबर ला।

शिक्षा संकाय

डिप्लोमा इन स्कूल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, एमए, एमएससी इन फिजिकल एजुकेशन।

विज्ञान संकाय

एमएससी इन एक्वाकल्चर, एमएससी इन इंडस्ट्रीयल केमेस्ट्री, एमएससी इन प्लांट बायोटेक्नोलाजी, एमएससी बायोइनफार्मेटिक्स, डिप्लोमा इन हाइड्रोपोनिक टेक्नोलाजी, एमएससी इन कंप्यूटर साइंस, वैदिक मैथमेटिक्स पर सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम, बैंङ्क्षकग टेक्नीक्स, टेक्सटाइल डिजाइनिंग एंड सरफेस आर्नामेंटेशन, हाउसहोल्ड टेक्सटाइल कंस्ट्रक्शन, इंटीरियर डिजाइन एंड फर्निशिंग पर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, डिप्लोमा इन फोटोग्राफी।

कला संकाय

पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष, वास्तु व कर्मकांड, पीजी डिप्लोमा इन उर्दू मास मीडिया एंड ट्रांसलेशन, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फ्रेंच, स्पेनिश एंड जर्मन, पीजी डिप्लोमा इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन पॉलीटिकल लीडरशिप, सर्टिफिकेट कोर्स इन इलेक्शन स्टडीज, सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, पीजी डिप्लोमा इन न्यू मीडिया, पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, पीजी डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग, डिप्लोमा इन पेटिंग, ग्राफिक डिजाइन, सितार तबला हारमोनियम, पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी एंड म्यूसियोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन सोशल वर्क, पीजी डिप्लोमा इन एनवायरनमेंट मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन हास्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट।

chat bot
आपका साथी