गोरखपुर में गोरखनाथ रोड पर अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम अभी भी शुरू नहीं, जानें-क्‍या है बाधा Gorakhpur News

पीडब्लूडी ने कई इलाकों में नाला बनाकर अंडरग्राउंड केबल बिछाने के लिए ट्रेंच की जगह छोड़ी है लेकिन इन नालों में गंदा पानी भरा है। बिजली निगम के अफसरों का कहना है कि गंदा पानी निकालने बिना अंडरग्राउंड केबल बिछाना संभव ही नहीं है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 06:04 PM (IST)
गोरखपुर में गोरखनाथ रोड पर अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम अभी भी शुरू नहीं, जानें-क्‍या है बाधा Gorakhpur News
बिजली निगम के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखनाथ रोड पर 20 दिसंबर तक बिजली निगम को अंडरग्राउंड केबल बिछाना है लेकिन अभी कहीं भी केबल बिछाने की शुरुआत ही नहीं हुई है। रास्ते में दर्जनों पोल खड़े हैं। बिजली निगम के अफसरों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने सड़क किनारे नाले बना दिए हैं लेकिन इसमें पानी बहने के कारण अंडरग्राउंड केबल बिछाना संभव नहीं है। बिजली निगम ने कमिश्नर को पत्र भी लिखा है।

मोहद्दीपुर से जंगल कौडिय़ा तक फोरलेन का निर्माण हो रहा है। मोहद्दीपुर से विश्वविद्यालय चौराहा, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला ओवरब्रिज तक काम चल रहा है। बिजली निगम ने कई जगहों पर पोल शिफ्ट भी किया है लेकिन अब भी काम बाकी है।

नालों में भरा है पानी

पीडब्लूडी ने कई इलाकों में नाला बनाकर अंडरग्राउंड केबल बिछाने के लिए ट्रेंच की जगह छोड़ी है लेकिन इन नालों में गंदा पानी भरा है। बिजली निगम के अफसरों का कहना है कि गंदा पानी निकालने बिना अंडरग्राउंड केबल बिछाना संभव ही नहीं है।

मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण

बिजली निगम के मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह और विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के अधिशासी अभियंता एमके गौड़ ने सोमवार दोपहर गोरखनाथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। अंडरग्राउंड केबल बिछाने के लिए नालों से पानी निकालने की व्यवस्था के लिए पीडब्लूडी के अफसरों से बात की।

रात में काम के दौरान हुआ था हादसा

गोरखनाथ क्षेत्र में चंद्रा पेट्रोल पंप के पास पिछले महीने फोरलेन के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था। रात तकरीबन दो बजे पोकलेन का ऊपरी हिस्सा 33 हजार की लाइन को छू गया था। तेज धमाके के साथ तार टूटकर गिर गए थे। इलाके में 10 घंटे से ज्यादा समय तक आपूर्ति प्रभावित रही थी।

अंडरग्राउंड केबल बिछने के बाद दिया जाएगा कनेक्शन

गोरखनाथ रोड पर अंडरग्राउंड केबल बिछाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जाएगा। केबल बिछाने और बिजली आपूर्ति शुरू करने में समय लगता है। अफसरों का कहना है कि यदि जल्द ही केबल बिछाने का काम नहीं शुरू हुआ तो समय से काम पूरा होना संभव नहीं है। पीडब्‍लूडी के अधिशासी अभियंता एमके अग्रवाल का कहना है कि फोरलेन निर्माण के लिए बिजली निगम ने अभी पोल व तार की अस्थाई शिफ्टिंग नहीं की है। कई जगह केबल बिछाने के लिए ट्रेंच बनाकर दिया जा चुका है। हमारी तरफ से काम में कोई देर नहीं है।

chat bot
आपका साथी