जिला अस्पताल समेत कई जगहों पर नहीं सुधरे हालात

देवरिया में घरों में पानी घुसने से मुश्किल में हैं लोग।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
जिला अस्पताल समेत कई जगहों पर नहीं सुधरे हालात
जिला अस्पताल समेत कई जगहों पर नहीं सुधरे हालात

देवरिया, जेएनएन। पांच दिन बाद भी शहर को जलभराव से मुक्ति नहीं मिल पाई है। मोहल्लों की हालत अभी दयनीय है। जिला अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस, कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला समेत कई विभागों के परिसर जलमग्न हैं। सड़कों पर पानी जमा होने से आवागमन में मुश्किल हो रही है। दुकानों व घरों में घुसा पानी अभी पूरी तरह निकला नहीं है।

कई दिनों से लगातार बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे। इधर दो दिनों से राहत मिली है। बारिश न होने से पानी घट रहा है। सिविल लाइंस रोड पर पूर्वी लेन पर जमा पानी नाले में जा रहा है। वहीं कचहरी चौराहा से भटवलिया चौराहा तक पूर्वी लेन पर पानी कम हुआ है, लेकिन अभी भी कई दुकानों में पानी भरा है। एसपी कार्यालय के सामने सरकारी आवासों के निचले तल में पानी जमा है। रोडवेज से जिला अस्पताल को जाने वाली सड़क व पोस्टमार्टम हाउस में जमा पानी अभी नहीं निकल पाया है। करीब एक से डेढ़ फीट पानी से होकर लोग आवागमन कर रहे हैं। यही हाल कचहरी चौराहे से पोस्टमार्टम चौराहे को जाने वाली सड़क का है। उमानगर, देवरिया खास, साकेतनगर पूर्वी, राघवनगर, रामनाथ देवरिया, गायत्रीपुरम, नाथनगर, मुंसफ कालोनी, चकियवां, खरजरवा, न्यू कालोनी आदि जगहों पर जलभराव है। बीआरडीपीजी कालेज के पीछे से अली नगर, शहीद नगर, स्वास्तिक नगर, साहू टोला, सोमनाथ नगर वार्ड नंबर पांच के पिड़रा, शांति नगर महुआबारी, आर्यनगर छोटी बभनी, दानोपुर आदि जगहों पर पानी जमा है।

जलभराव से दुश्वारियां बढ़ी

भटनी नगर पंचायत के कई हिस्सों में जलभराव से स्थिति विकट हो गई है। हतवा प्राइमरी टोला में पानी जमा है। सुभाष इंटर कालेज के पीछे भी पानी भरा है। इसके अलावा रेलवे कालोनी में रहने वाले लोगों को भी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं।

chat bot
आपका साथी