कोरोना को लेकर सीमा पर सख्ती की तैयारी में नेपाल

भारत और नेपाल के बीच है 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:47 AM (IST)
कोरोना को लेकर सीमा पर सख्ती की तैयारी में नेपाल
कोरोना को लेकर सीमा पर सख्ती की तैयारी में नेपाल

महराजगंज: पड़ोसी देश नेपाल में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में इस सप्ताह संक्रमण में 127 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे वहां के अस्पतालों पर दबाव बढ़ा है। ऐसे में नेपाल ने भारत को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है। पहले नेपाली सेना ने और अब नेपाल संकट प्रबंधन केंद्र (सीसीएमसी) ने संक्रमण रोकने के लिए सीमा पर भारत से लगी सुरक्षा चौकियों पर और सख्ती बढ़ाने का सुझाव सरकार को दिया है। सुझाव के क्रम में नेपाल ने तैयारी शुरू कर दी है।

नेपाल संकट प्रबंधन केंद्र के मुताबिक भारत से नेपाल में दूसरी लहर आई है। इसके लिए भारत से लगी 1850 किलोमीटर की खुली सीमा पर और सख्ती बरतने की जरूरत है। नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता समीर अधिकारी का कहना है कि कोरोना के चलते नेपाल में प्रतिदिन हालत खराब होते जा रहे हैं। नेपाली सेना ने संक्रमण को देखते हुए 30 अप्रैल को ही सीमा पर चौकसी बढ़ाने का सुझाव सरकार को दिया था, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ। प्रबंधन केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को भारत के नाराज होने का डर था। यहां तक कि भारत से हवाई जहाज से आने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन करने की कोई व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं की गई। आंकड़ों के मुताबिक नेपाल में हर 20 मिनट में एक व्यक्ति की जान जा रही है। सड़क मार्ग से भारत से नेपाल जाने वाले लोगों को भी अब अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। 24 घंटे में कुल 62 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9650 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक 439842 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 4680 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोरोना को देखते हुए सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। भारत से आने वाले लोगों को जांच के बाद ही देश में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। उन्हें होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।

असमान तमांग, सीडीओ, रूपंदेही, नेपाल

chat bot
आपका साथी