सिद्धार्थनगर में सर्विस सेंटर में घुसी अनियंत्रित डीसीएम, पांच लोग घायल

सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थानांतर्गत बिस्कोहर तिराहे के पास एक डीसीएम अनियंत्रित हो गई। गाड़ी धुलाई सर्विस सेंटर में घुस गई जहां वाहन की धुलाई कर रहे व्यक्ति के अलावा तीन अन्य चपेट में आ गए। चालक सहित कुल पांच लोग घायल हुए।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 06:15 AM (IST)
सिद्धार्थनगर में सर्विस सेंटर में घुसी अनियंत्रित डीसीएम, पांच लोग घायल
दुर्घटना में घायल राजेश कुमार मिश्र का अस्पताल में चल रहा इलाज। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थानांतर्गत बिस्कोहर तिराहे के पास एक डीसीएम अनियंत्रित हो गई। गाड़ी धुलाई सर्विस सेंटर में घुस गई, जहां वाहन की धुलाई कर रहे व्यक्ति के अलावा तीन अन्य चपेट में आ गए। चालक सहित कुल पांच लोग घायल हुए, जिसमें चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एक को लखनऊ तो दो जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर तथा एक अन्य को बस्ती जिले के कैली अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

मुख्यालय तिराहे पर अनियंत्रित हो गई डीसीएम

डीसीएम इटवा से बलरामपुर की ओर जा रही थी। नगर पंचायत मुख्यालय तिराहे पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। धुलाई सेंटर से होते हुए पेड़ पर जा टकराई। दुर्घटना में संग्रामपुर निवासी 22 वर्षीय राजेश कुमार मिश्रा को सिर में अधिक चोटें लगीं। उन्हें इलाज के लिए इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद लाया गया, जहां प्रथम उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। अन्य घायलों में संग्रामपुर निवासी 23 वर्षीय मिंटू मिश्रा का हाथ व पैर टूट गया है। डीसीएम ड्राइवर राकेश कुमार को भी गंभीर चोटें आईं।

दोनों घायलों को रेफर किया गया जिला अस्पताल

दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हाफिज भी बुरी तरह से घायल हुए। जिन्हें इटवा सीएचसी से कैली अस्पताल रेफर किया गया। देबियापुर निवासी 12 वर्षीय रंजीत कश्यप को हल्की चोटें आईं, जिनका इलाज सीएचसी पर चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। सबका इलाज कराया जा रहा है।

ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, चार घायल

ढेबरूआ थानाक्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ग्राम पंचायत के पन्नापुर टोले में नवरात्र के पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा लेने गनेशपुर जा रही ट्रैक्टर- ट्राली ढेबरूआ थाना क्षेत्र के भुतहिया मोड़ पर पलट गई। ट्राली पर सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें शिवनाथ, मुन्ना, लल्ली, सुश्री शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी