अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे दो युवकों को रौंदा, एक बिहार का और दूसरा देवरिया निवासी Gorakhpur News

सुकेश पासवान 22 वर्ष निवासी रसूलपुर तुर्की थाना भगवानपुर जिला वैशाली बिहार यहां अपनी दुकान खोल पंक्चर बनाने का कार्य करते थे। देवरिया जिले के गौरी बाजार निवासी मन्नू 35 वर्ष यहीं एक ढाबे पर मजदूरी करते थे।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:11 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रक ने  सड़क किनारे सो रहे दो युवकों को रौंदा, एक बिहार का और दूसरा देवरिया निवासी Gorakhpur News
ट्रक से कुचलकर हुई मौत के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे दो युवकों को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक पंक्चर बनाने का कार्य करता था तो दूसरा ढाबे पर मजदूरी करता था। दुर्घटना कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली के बढ़या खुर्द के समीप फोरलेन के किनारे सोमवार की सुबह सात बजे  हुई।

सुकेश पासवान की थी पंक्‍चर बनाने की दुकान

सुकेश पासवान, 22 वर्ष निवासी रसूलपुर तुर्की, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली बिहार, यहां अपनी दुकान खोल पंक्चर बनाने का कार्य करते थे। देवरिया जिले के गौरी बाजार निवासी मन्नू 35 वर्ष, यहीं एक ढाबे पर मजदूरी करते थे। रोज की तरह दोनों ढाबे के समीप चौकी पर काम समाप्त करने के बाद सोए थे। इसी बीच गोरखपुर से आ रहा ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और गोमटी में ठोकर मारने के बाद सो रहे दोनों युवकों को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत

खोराबार थाना क्षेत्र में टैंकर की चपेट में आने से एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने टैंकर गाड़ी नंबर यूपी 53 एफ.टी.9482 अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ धारा 279, 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

बता दें कि शनिवार को देवरिया बाईपास के जंगल सिकरी भरटोलिया गांव के समीप झंगहा थाना क्षेत्र के खैरखूटा निवासी 25 वर्षीय पंकज मिश्र  शाम को मोटरसाइकिल से जंगल सिकरी देवरिया बाईपास से तारामंडल की ओर जा रहे थे। जब वह जंगल सिकरी के भरटोलिया गांव के समीप पहुंचे तभी वह विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार  टैंकर की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी । खोराबार पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक और मालिक का इंतजार कर रही थी। जब दोनो उपस्थित नहीं हुए तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी