कुशीनगर में बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बावली चौक पर रविवार शाम को बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक ने मौके पर दम तोड़ दिया।

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:11 AM (IST)
कुशीनगर में बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
कुशीनगर में बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत

गोरखपुर, जेएनएन : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बावली चौक पर रविवार शाम को बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक ने मौके पर दम तोड़ा, जबकि दूसरे की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के ही गांव त्रिलोकपुर निवासी मुन्ना पांडेय (42) गांव के ही संतोष पांडेय (40) के साथ बाइक से रामकोला गए थे। शाम पांच बजे दोनों वापस घर आ रहे थे कि बावली चौक के समीप रामकोला रोड पर अचानक सामने आई बाइक से आमने-सामने की भिडंत हो गई, इसमें मुन्ना पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों को भी चोटें आईं, लेकिन दुर्घटना बाद तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस चौकी सुभाष चौक प्रभारी रमाशंकर यादव ने बताया कि फरार युवकों के बारे में पता किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल पडरौना-कसया मार्ग पर गांव सोहरौना के निकट रविवार को तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। गांव चौपरिया निवासी घायल युगैश (21) पुत्र रूस्तम अंसारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार की आमने-सामने भिड़ंत बाल-बाल बचे सवार कुशीनगर: तरयासुजान थाने के गांव टड़वा के समीप फोरलेन पर रविवार को दो लग्जरी कार की आमने-सामने भिडं़त हो गई, संयोग ठीक रहा कि कार सवार सभी सुरक्षित बच निकले। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कार सवारों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस को पहुंचते देख एक कार में सवार दो युवक फरार हो गए। छानबीन में कार में बड़ी मात्रा में शराब मिली। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। बिहार राज्य के सिवान जिले के गांव रसूलपुर निवासी डॉ.प्रियाशु कुमार दिल्ली में रहते हैं। परिवार सहित कार से वे दिल्ली से घर जा रहे थे। कार फोरलेन पर गांव टड़वा के समीप पहुंची थी कि अचानक विपरित दिशा से आई कार से आमने-सामने की भिडं़त हो गई। संयोग ठीक रहा कि डॉक्टर व परिवार के दूसरे सदस्य तथा दूसरी कार में सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। फोरलेन पर हुई इस दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने 112 नंबर पर सूचना दे दी। दुर्घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने की खबर मिलते ही दूसरी कार में सवार रहे दोनों युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस की जांच में युवकों की कार से 331 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उधर क्षतिग्रस्त कार की मरम्मत के बाद डॉ.अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ¨सह ने कहा कि क्षतिग्रस्त कार पुलिस के कब्जे में है, मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी