Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में पुलिस की लापरवाही से हो गई दो लोगों की हत्‍या, समय से नहीं हुई थी कार्रवाई

शिकायत पर मंगलवार शाम चार बजे चौकी प्रभारी डा आशीष तिवारी और सिपाही जांच करने गांव में पहुंचे थे। मौका देखने के दौरान परशुराम और सीताराम की मां भी पहुंच गयी। पुलिसकर्मियों के सामने ही उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:27 PM (IST)
Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में पुलिस की लापरवाही से हो गई दो लोगों की हत्‍या,  समय से नहीं हुई थी कार्रवाई
पुलिस जांच के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Gorakhpur Double Murder:हरपुर बुदहट में पुलिस की लापरवाही दो लोगों की हत्या का कारण बन गई। वारदात से चंद घंटे पहले दोनों पक्षों में विवाद होने पर पहुंची पुलिस ने कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की, जिसका नतीजा रहा कि कुछ घंटे बाद ही एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दो लोगों की जान ले ली।

पुलिस के सामने ही हो गई थी कहासुनी

तेनुआ गांव में दरवाजे पर पानी गिराने से मना करने पर आरोपित द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर मंगलवार शाम चार बजे चौकी प्रभारी डा आशीष तिवारी और सिपाही जांच करने गांव में पहुंचे थे। मौका देखने के दौरान परशुराम और सीताराम की मां भी पहुंच गयी। पुलिसकर्मियों के सामने ही उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढऩे पर चौकी प्रभारी ने शांत कराया और दोनों परिवार के पुरुषों को बुधवार की सुबह थाने भेजने की बात कह चले आए। रात में सीताराम पहुंचा तो उसकी मां ने मामले की जानकारी दी, जिसके बाद वह फावड़ा लेकर भाजपा नेता परशुराम शुक्ल के घर पहुंच गया। गांव के लोगों ने बताया कि भाजपा नेता का घर गांव में सबसे पीछे है। दरवाजे पर गंदा पानी जाने से आने-जाने में दिक्कत होती थी। इसलिए वह सीताराम व उनके घरवालों से दरवाजे की तरफ पानी बहाने से रोकते थे।लेकिन वह लोग मानते नहीं थे।एक साल से चल रहे विवाद से आजिज होकर परशुराम गांव के बाहर खेत में अलग मकान बनवा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही घटना हो गयी।

मां के साथ रहता था आरोपित

भाजपा नेता की मां और बेटे की हत्या करने वाला सीताराम अपनी मां के साथ गांव में रहता है। उसकी हरकत से परेशान होकर पत्नी घर छोड़कर चली थी। एक भाई शहर में और दूसरा बेंगलुरु में रहता है। एसपी साउथ अरुण कुमार ने बताया कि आरोपित की मां को हिरासत में ले लिया गया है।

डबल मर्डर से गांव में छाया मातम

दरवाजे पर पानी बहाने के विवाद में हुए डबल मर्डर से तेनुआ गांव में मातम पसर गया।मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को गांव के लोगों ने बताया कि सीताराम जबरन अपने घर का पानी भाजपा नेता के दरवाजे पर गिराता था।विरोध करने पर मारपीट को तैयार हो जाता।

chat bot
आपका साथी