मुंबई में फंसे प्रवासियों को लाने के लिए गोरखपुर से दो जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

मुंबई में फंसे प्रवासियों के लिए रुटीन के अलावा मुंबई से गोरखपुर के बीच दो जोड़ी और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि रेलवे बोर्ड ग्रीष्मकालीन स्पेशल के नाम से इन ट्रेनों को चला रहा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:50 AM (IST)
मुंबई में फंसे प्रवासियों को लाने के लिए गोरखपुर से दो जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू
मुंबई में फंसे प्रवासियों के लिए गोरखपुर से दो जोड़ी अतिरिक्‍त ट्रेनें चलाई जाएंग्री। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। मुंबई में फंसे प्रवासियों और घर पर इंतजार कर रहे स्वजन के लिए राहत भरी खबर है। रुटीन के अलावा मुंबई से गोरखपुर के बीच दो जोड़ी और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि, रेलवे बोर्ड ग्रीष्मकालीन स्पेशल के नाम से इन ट्रेनों को चला रहा है। 01171/01172 नंबर की एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक फेरा में तथा 05185/05186 नंबर की गोरखपुर- पनवेल- गोरखपुर स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर के बीच भी दो ट्रेनें चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन ट्रेनों में भी आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। 

इन ट्रेनों को मिली मंजूरी

01171 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 14 अप्रैल को रात 01.00 बजे रवाना हो गई है। कानपुर सेंट्रल के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 

01172 गोरखपुर- एलटीटी स्पेशल 16 अप्रैल को गोरखपुर से रात 12.45 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 

05185 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल 15 और 19 अप्रैल को गोरखपुर से रात 12.30 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते दूसरे दिन सुबह 06.15 बजे पनवेल पहुंचेगी। 

05186 पनवेल-गोरखपुर 16 एवं 20 अप्रैल को सुबह 09.15 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते दूसरे दिन अपराह्न 03.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 

गोरखपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेनें 

09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल 18 एवं 25 अप्रैल तथा 02 मई को अपराह्न 03.25 बजे रवाना होकर गोरखपुर के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 

09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल  21, 28 अप्रैल तथा 05 मई को सुबह 06.20 बजे रवाना होकर गोरखपुर के रास्ते दूसरे दिन रात 10.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 

09049 मुम्बई सेन्ट्रल- समस्तीपुर स्पेशल 15, 22 एवं 29 अप्रैल को सुबह 11.05 बजे रवाना होकर गोरखपुर के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 

09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल 17 एवं 24 अप्रैल तथा 01 मई को रात 08.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 06.25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी