विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन पर खुलेंगी दो और फास्ट फूड यूनिट, आइआरसीटीसी ने शुरू की तैयारी

विश्वस्तरीय स्टेशन और विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म गोरखपुर पर खानपान की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आइआरसीटीसी ने रेलवे प्रशासन से वार्ता शुरू कर दी है। प्लेटफार्मों और स्टेशन परिसर में जगह तलाशी जा रही है। जगह पर मुहर लगते ही यूनिट खुल जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 12:50 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 12:50 PM (IST)
विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन पर खुलेंगी दो और फास्ट फूड यूनिट, आइआरसीटीसी ने शुरू की तैयारी
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दो और फास्ट फूड यूनिट खोलने की तैयारी हो रही है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दो और फास्ट फूड यूनिट खोली जाएंगी। विश्वस्तरीय स्टेशन और विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म पर खानपान की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए इंडियन रेलवे कैटर‍िंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने रेलवे प्रशासन से वार्ता शुरू कर दी है। प्लेटफार्मों और स्टेशन परिसर में जगह तलाशी जा रही है। जगह पर मुहर लगते ही यूनिट खुल जाएंगी।

आइआरसीटीसी ने शुरू की तैयारी

देवरिया स्टेशन पर फास्ट फूड यूनिट खोलने के बाद आइआरसीटीसी ने गोरखपुर में भी तैयारी शुरू क दी है। हालांकि प्लेटफार्म नंबर एक और गेट नंबर चार पर पहले से ही एक-एक यूनिट चल रहीं है। लेकिन यह दो यूनिटें पर्याप्त नहीं हैं। दरअसल, प्लेटफार्म नंबर दो स्थित जन आहार भी पिछले साल से बंद है। ऐसे में यात्रियों के लिए खानपान की बेहतर व्यवस्था नहीं मिल पा रही। हालांकि, स्टेशन प्रबंधन ने आइआरसीटीसी को सबसे बड़े वेङ्क्षटग हाल में स्टाल खोलने के लिए एक कमरा आवंटित कर दिया है। अभी तक स्टाल भी नहीं खुल पाया है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्टेशन पर रोजाना 50 हजार लोग आवागमन करने लगे हैं।

थ्री स्टार होटल की तरह तैयार होंगे सभी र‍िटायर‍िंग रूम

रेलवे स्टेशन गोरखपुर के सभी र‍िटायर‍िंग रूम और डारमेट्री थ्री स्टार होटल जैसे बनेंगे। कोरोना के दूसरी लहर के बाद स्थिति सामान्य होने पर पहले से तैयार तीन र‍िटायर‍िंग रूम और 25 डारमेट्री की आनलाइन बुक‍िंग शुरू हो चुकी है। शेष 11 रूम और करीब 30 डारमेट्री का भी कायाकल्प शुरू हो गया है। आइआरसीटीसी ने निर्माण की जिम्मेदारी निजी हाथों को सौंपी है। लेकिन बारिश में छत टपकने के चलते कार्य रुक-रुक कर चल रहा है।

गोरखपुर से एक और भारत दर्शन यात्रा ट्रेन को हरी झंडी

24 अगस्त को रवाना होने वाली भारत दर्शन यात्रा ट्रेन की टिकटें फुल हो जाने के बाद उत्साहित आइआरसीटीसी ने गोरखपुर से 17 सितंबर को एक और ट्रेन संचालित करने की हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन भी 13 दिन की यात्रा के दौरान दक्षिण भारत में पडऩे वाले रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी सहित प्रसिद्ध मंदिरों, ज्योतिर्लिंगों और पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराएगी। इस भारत दर्शन यात्रा ट्रेन के टिकटों की बुङ्क्षकग भी शुरू हो चुकी है। अगर यह ट्रेन भी भर गई तो आइआरसीटीसी प्रबंधन अक्टूबर में भी एक और ट्रेन चलाने की घोषणा कर देगा।

chat bot
आपका साथी