बालिकाओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, एक घायल Gorakhpur News

गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लड़कियां टहलने निकली थीं। इसी दौरान की कौड़ीराम की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे श्रीजल वर्मा व रीमा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:45 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:45 PM (IST)
बालिकाओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, एक घायल Gorakhpur News
ट्रक की ठोकर से हुई मौत के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

 गोरखपुर, जेएनएन। बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीरछपरा चौराहे पर शनिवार सुबह टहलने निकलीं बालिकाओं को एक ट्रक ने कुचल दिया है। इससे दो की मौके पर ही मौत हो, जबकि एक घायल हो गई है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।

महावीरछपरा चौराहा निवासी विजय वर्मा की 16 वर्षीया पुत्री श्रीजल, अजय वर्मा की 17 वर्षीया पुत्री प्रिया तथा उनके पड़ोसी सीतेश गुप्ता की भांजी 18 वर्षीया रीमा गुप्ता (निवासिनी लमतिया थाना गोला) सुबह करीब साढ़े पांच बजे कस्बे की अन्य बालिकाओं के साथ गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर टहलने निकली थीं। इसी दौरान की कौड़ीराम की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे श्रीजल वर्मा व रीमा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने विजय कुमार वर्मा की तहरीर पर धारा 279, 337, 338, 304 ए के तहत ट्रक संख्या यूपी 65 डीटी 9602 के चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी रीमा

रीमा पुत्री हनुमान प्रसाद बचपन से ही अपने ननिहाल में रह रही थी। वह गोला इंटर कालेज में 12वीं छात्रा थी। तीन बहनों दूसरे नंबर थी। वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी। उसके पिता हनुमान प्रसाद व्यापारी हैं। उनके पास किराने दुकान, चक्की व राइस मिल है।

भाई बहन में सबसे बड़ी थी श्रीजल

श्रीजल वर्मा कुसमौल इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा थी। उसके दो भाई हैं। भाई बहन में वह सबसे बड़ी थी। उसेक पिता विनय वर्मा दिल्ली में रहकर काम करते हैं।

यह बाल-बाल बचीं

घटना में प्रिया वर्मा घायल हुई है। उसके साथ कस्बे की ही 14 वर्षीय करीना, 18 वर्षीया नेहा, 15 वर्षीया जानू थीं। वह दुर्घटना में बाल-बाल बच गई हैं।

chat bot
आपका साथी