Gorakhpur Coronavirus: गोरखपुर में कोरोना के दो मरीज मिले, पांच स्‍वस्‍थ

शुक्रवार को 4185 लोगों की जांच हुई उसमें मात्र दो लोग संक्रमित मिले। पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59352 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 58470 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 12:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 12:48 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus: गोरखपुर में कोरोना के दो मरीज मिले, पांच स्‍वस्‍थ
कोरोना संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना के कदम थम गए हैं। संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को 4185 लोगों की जांच हुई, उसमें मात्र दो लोग संक्रमित मिले। पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59352 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 58470 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। 847 की मौत हो चुकी है। 35 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने बचाव की अपील की है।

बढ़ा टीकाकरण का ग्राफ, 26052 को लगी वैक्सीन

वैक्सीन पर्याप्त मिल जाने से कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ गया है। बूथों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को 94 बूथों पर 26052 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 21592 को पहली व 4460 लोगों को दूसरी डोज दी गई। बूथों पर उत्साह का माहौल था। लोगों ने लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा की। पिछले एक सप्ताह से वैक्सीन की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को राहत मिल गई है। हाल के दिनों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन आई है। इसलिए टीकाकरण कराने वालों की संख्या बढ़ गई है।

गोरखपुर में टीकाकरण बूथों की संख्‍या 90 से ज्‍यादा

दो दिन पूर्व तक 60 से 70 बूथों पर ही टीकाकरण हो पा रहा था। अब बूथों की संख्या बढ़ाकर 90 से ज्यादा कर दी गई है। पहले जहां छह से 10 हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा था, अब उनकी संख्या 25 हजार से अधिक हो गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। शासन से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल रही है। इसलिए अधिक बूथों पर टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। कोशिश है कि यथाशीघ्र 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना से सुरक्षित कर लिया जाए।

ऐसे बढ़ा टीकाकरण का ग्राफ

17 जुलाई- 6364

19- 18917

20- 11201

21- 11013

22- 20825

23- 26052

chat bot
आपका साथी