Electric Buses in Gorakhpur: सफल रहा ट्रायल, सड़कों पर फर्राटा भरने को इलेक्ट्रिक बसें तैयार

Electric Buses in Gorakhpur गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसें का ट्रायल सफल हो गया। अब सिर्फ हरी झंडी का इंतजार है। बसों का संचालन प्रधानमंत्री के आगमन पर सात दिसंबर को ही शुरू होना था। बसें सजकर तैयार हैं लेकिन संचालन को लेकर कोई अधिकृत अनुमति नहीं मिली।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:19 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 02:54 PM (IST)
Electric Buses in Gorakhpur: सफल रहा ट्रायल, सड़कों पर फर्राटा भरने को इलेक्ट्रिक बसें तैयार
सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार इलेक्ट्रिक बसें। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें फर्राटा भरती नजर आएंगी। उनका ट्रायल सफल हो गया। अब सिर्फ हरी झंडी का इंतजार है। बसों का संचालन प्रधानमंत्री के आगमन पर सात दिसंबर को ही शुरू होना था। बसें सजकर तैयार हैं लेकिन संचालन को लेकर कोई अधिकृत अनुमति नहीं मिली। इसको लेकर अधिकारियों में संशय भी बना रहा। जानकारों का कहना है कि दस दिसंबर तक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

नौसढ़ स्टेशन से महेसरा पहुंची 15 इलेक्ट्रिक बसें, हरी झंडी का इंतजार

दरअसल, प्रधानमंत्री ने पांच अक्टूबर को ही लखनऊ में गोरखपुर सहित सात नगर निगमों में चलने वाली 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा दी थी। 26 अक्टूबर को 15 बसें गोरखपुर पहुंच गई थीं। अभी और दस बसें आनी हैं। शहर में कुल 25 बसें चलाई जानी हैं। बसों के संचालन के लिए विद्युत सुरक्षा निदेशालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी मिल चुका है।

तीन रूटों पर चलेंगी बसें, पांच से 37 रुपये होगा किराया

रूट नंबर एक

मोहरीपुर से एयरपोर्ट - महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट, गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाइओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-मोहद्दीपुर चौराहा-कूड़ाघाट-एम्स-नंदानगर-एयरपोर्ट

कुल दूरी - 20 किलोमीटर

कुल समय - 60 मिनट

कुल बस - सात

कुल स्टापेज - 18

रूट नंबर दो

बीआरडी मेडिकल कालेज से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - झुंगिया बाजार-झुंगिया गेट-मेडिकल कालेज-मुगलहा-खजांची चौराहा-राप्तीनगर चौराहा-एचएन सिंह चौराहा-असुरन चौराहा-काली मंदिर-कचहरी चौराहा-शास्त्री चौक-कमिश्नर कार्यालय-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट-मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंंग कालेज-रानीडीहा तिराहा

कुल दूरी - 21 किलोमीटर

कुल समय - 60 मिनट

कुल बस - 10

कुल स्टापेज - 19

रूट नंबर तीन

महेसरा से नौसढ़ - महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट रोड- गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाईओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-दाउदपुर-रुस्तमपुर-महेवा मंडी-ट्रांसपोर्टनगर-नौसढ़

कुल दूरी - 16 किलोमीटर

कुल समय - 45 मिनट

कुल बस - आठ

कुल स्टापेज - 19

यह है प्रस्तावित किराये की दर

तीन किलोमीटर - पांच रुपये

तीन से छह किलोमीटर- 11 रुपये

छह से 11 किलोमीटर- 16 रुपये

11 से 15 किलोमीटर- 21 रुपये

15 से 20 किलोमीटर - 26 रुपये

20 से 25 किलोमीटर - 32 रुपये

25 किलोमीटर से ज्यादा- 37 रुपये

इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल कर लिया गया है। ट्रायल सफल है। जल्द ही नियमित तौर पर निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। दस दिसंबर तक बसों के संचालन की संभावना है। - अविनाश सिंह, नगर आयुक्त।

chat bot
आपका साथी