Good News : बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में मिलेगी खाने की थाली, रेलवे ने की यह व्‍यवस्‍था

गोरखपुर और लखनऊ से बनकर चलने वाली दस प्रमुख ट्रेनों में ट्रेन साइडिंग वेंडिंग यानी आन रोड सर्विस टीएसवी शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 12:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 10:26 AM (IST)
Good News : बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में मिलेगी खाने की थाली, रेलवे ने की यह व्‍यवस्‍था
Good News : बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में मिलेगी खाने की थाली, रेलवे ने की यह व्‍यवस्‍था

गोरखपुर, प्रेम नारायण द्वि‍वेदी। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में रास्ते में जहां चाहेंगे, वहीं खाने की थाली मिल जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर और लखनऊ से बनकर चलने वाली दस प्रमुख ट्रेनों में स्थाई रूप से ट्रेन साइडिंग वेंडिंग यानी आन रोड सर्विस टीएसवी शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड और आइआरसीटीसी को भेज दिया है।

पहले अस्थाई रूप से प्रयोग के आधार पर इन ट्रेनों में छह माह के लिए आन रोड सर्विस टीएसवी चल रही थी। यात्रियों को इस व्यवस्था से राहत मिल रही थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा समाप्त होने पर इन ट्रेनों में टीएसवी की सुविधा बंद कर दी गई है। ऐसे में अब रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों में स्थाई रूप से टीएसवी की सुविधा देने का निर्णय लिया है। हालांकि, ट्रेनों में पहले से ई-केटरिंग की सुविधा अलग से उपलब्ध है। इसके तहत यात्री आनलाइन खानपान की सामग्री मंगा सकते हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार टीएसवी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।

इन ट्रेनों में मिलेगी स्थाई टीएसवी की सुविधा

12555-12556 गोरखधाम 15707-15708 आम्रपाली 13019-13020 बाघ 12531-12532 इंटरसिटी 15903-15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15065-15066 गोरखपुर-पनवेल 2203-2204 गरीब रथ 15203-15204 लखनऊ-बरौनी 22453-22454 राज्यरानी 12529-12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

इन ट्रेनों में मिल रही टीएसवी की सुविधा

लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक एक्सप्रेस लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस

रास्ते में भी मिलेगा रेल नीर

आइआरसीटीसी यात्रियों को टीएसवी के तहत रास्ते में खाद्य सामग्री के अलावा रेल नीर ही उपलब्ध कराएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है।

टेंडर की प्रक्रिया शुरू

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि अब ट्रेनों में स्थाई रूप से साइडिंग वेंडिंग की व्यवस्था की जाएगी। टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी