PM Narendra Modi's visit to Gorakhpur: दो द‍िन के ल‍िए बदली गई गोरखपुर की यातायात व्यवस्था, यह है रूट चार्ज

पीएम नरेन्‍द्र मोदी के गोरखपुर आगमन पर मंगलवार को गोरखपुर जिले की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। रोडवेज की बसें चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़ किसी भी भारी वाहन को शहर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 01:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:20 AM (IST)
PM Narendra Modi's visit to Gorakhpur: दो द‍िन के ल‍िए बदली गई गोरखपुर की यातायात व्यवस्था, यह है रूट चार्ज
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सात द‍िसंबर को गोरखपुर आ रहे हैं। - फाइल फोटो।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। PM Narendra Modi's visit to Gorakhpur: प्रधानमंत्री के आगमन पर मंगलवार को गोरखपुर जिले की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। रोडवेज की बसें चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़ किसी भी भारी वाहन को शहर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्राइवेट बस को शहर की इंट्री प्वाइंट पर बने अस्थायी स्टैंड पर रोका जाएगा। सुबह आठ बजे से लेकर रात में आठ बजे तक शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। छोटे वाहन निर्धारित रूट से होकर गुजरेंगे।एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन का ऐसे होगा संचालन

संतकबीर नगर/बस्ती की तरफ से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से फोरलेन होते हुये जंगल कौड़िया, मानीराम रेलवे क्रासिंग, महेसरा पुल, मोहरीपुर तिराहा, बरगदवा चौराहा,नकहा क्रासिंग होते हुये चिलुआताल थाने सामने पार्किंग स्थल तक जाएंगे।

वाराणसी/मऊ/आजमगढ़/बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसढ़, टीपीनगर,पैडलेगंज,मोहद्दीपुर, कौवाबाग,पादरी बााजर, खजांची चौराहा, स्पोट्र्स कालेज तिराहा, फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किग स्थलों पर जाएंगे।

कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कोनी से कुसम्ही बाजार,नन्दानगर क्रासिंग, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजांची चौराहा, स्पोट्र्स कालेज होते हुए फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किंग स्थल तक जाएंगे।

देवरिया/बलिया/सलेमपुर की तरफ से आने वाले वाहन रामनगर कड़जहां होते हुए देवरिया बाइपास,कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजांची चौराहा, करीमनगर, फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किग स्थल तक जाएंगे।

पिपराइच की तरफ से आने वाले वाहन पादरी बााजर, खजांची चौराहा,स्पोट्र्स कालेज, करीम नगर के रास्ते फत्तेहपुर मानबेला पार्किग स्थल तक जाएंगे।

महराजगंज की तरफ से आने वाले झुंगिया तिराहा से डायवर्ट होकर फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किंग स्थल तक जाएंगे।

सिद्धार्थनगर/सोनौली/फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहन जंगल कौड़िया, मानीराम रेलवे क्रासिंग, महेसरा पुल, मोहरीपुर, बरगदवा चौराहा, नकहा क्रासिंग होते हुये चिलुआताल थाने के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।

देवरिया/कुशीनगर से आने वाले छोटे वाहन मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार पर अत्यधिक यातायात का दबाव होने पर सीएस चौराहा, रोडवेज, धर्मशाला, गोरखनाथ मंदिर रोड, नकहा ओवरब्रिज, स्पोट्र्स कालेज, करीमनगर, झुंगिया तिराहा होते हुये मानबेला पार्किग स्थल तक जाएंगे।

जंगल कौड़िया की तरफ से आने वाले छोटे वाहन बरगदवां, नकहा क्रासिंग पर अत्यधिक यातायात दबाव होने पर इंडस्ट्रीयल मोड़, रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज, करीमनगर, झुंगिया तिराहा होते हुए मानबेला स्थित पार्किंग स्थल तक जाएंगे।

सोनौली/फरेन्दा/सिद्धार्थनगर की तरफ से आने वाले छोटे वाहन मानीराम क्रासिंग पर यातायात का दबाव होने पर जंगल कौड़िया से डायवर्ट कर शेरपुर चमराह टोल प्लाजा से बाये मुडकर मोहरीपुर, नकहा क्रासिंग होते हुये चिलुआताल थाने के पास पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे।

नौसढ़ की तरफ से आने वाले छोटे वाहन माेहद्दीपुर चौराहा पर अत्यधिक यातायात का दबाव होने के कारण पैडलेगंज से छात्रसंघ भवन, सीएस चौराहा, धर्मशाला, गोरखनाथ मंदिर रोड,नकहा ओवरब्रिज, स्पोट्र्स कालेज चौराहा, करीमनगर, झुंगिया होते हुए मानबेला पार्किग स्थल तक जाएंगे।

chat bot
आपका साथी