Lockdown: व्यापारियों ने कहा-प्रतिबंध में जरूरी सामान का व्यापार करने की छूट दे प्रशासन Gorakhpur News

जरूरी सामान की आपूर्ति इन्हीं व्यापारियों से पूरे शहर में होती है। आपूर्ति की अनुमति नहीं मिलेगी तो रिटेल में दुकानदारों को खाद्य पदार्थ सही समय और उचित दर पर नहीं मिल पाएगा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:23 PM (IST)
Lockdown: व्यापारियों ने कहा-प्रतिबंध में जरूरी सामान का व्यापार करने की छूट दे प्रशासन Gorakhpur News
Lockdown: व्यापारियों ने कहा-प्रतिबंध में जरूरी सामान का व्यापार करने की छूट दे प्रशासन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। लगातार प्रतिबंध के कारण पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी साहबगंज के व्यापारी परेशान हैं। उनका कहना है कि जरूरी सामान की दुकानें भी नहीं खुल पा रही हैं। बरसात का समय होने के कारण माल खराब होने का डर है। पूंजी फंसने लगी है। उन्होंने किराना, काजू, गरी गोला, मूंगफली दाना, राशन, तेल, घी, पशु आहार, आटा, बिस्किट, नमकीन आदि की थोक दुकानों को खोलने देने की मांग जिलाधिकार से की है।

यहीं से होती है पूरे शहर को जरूरी सामान की आपूर्ति

साहबगंज थोक मंडी का हिस्सा राजघाट एवं कोतवाली थाना क्षेत्रों में आता है। अभी तक राजघाट, कोतवाली, तिवारीपुर एवं गोरखनाथ थानाक्षेत्रों में प्रतिबंध था। मंगलवार से राजघाट, कैंट एवं गोरखनाथ थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध हो गया। चैंबर ऑफ ट्रेडर्स, साहबगंज के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, महामंत्री कमलेश अग्रवाल, गोरखपुर किराना कमेटी के अध्यक्ष उमेश मद्धेशिया, महामंत्री गोपाल जायसवाल, युवा बिस्कुट मर्चेंट के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल व महामंत्री राहुल लखमानी ने संयुक्त रूप से कहा कि जरूरी सामान की आपूर्ति इन्हीं व्यापारियों से पूरे शहर में होती है। आपूर्ति की अनुमति नहीं मिलेगी तो रिटेल में दुकानदारों को खाद्य पदार्थ सही समय और उचित दर पर नहीं मिल पाएगा।

बाजार बंद होने से टूटने लगे हैं ग्राहक

गोरखपुर डिस्पोजल एसोसिएशन के सचिव विशाल गुप्ता ने कहा कि जब मरीज पूरे शहर में मिल रहे हैं तो प्रतिबंध भी हर जगह होना चाहिए। बाजार बंद होने से ग्राहक टूटने लगे हैं। बगल के बाजार खुलने से वे वहां चले जाते हैं। व्यापारियों का पैसा फंसने लगा है।

130 दिन में मात्र 20 दिन ही खुल पाईं दुकानें

पांडेयहाता के कारोबारी विजय पटवा ने कहा कि पिछले करीब 130 दिनों में मात्र 20 दिन ही दुकान खुल पाई है। एक जगह दुकान खुलने व दूसरी जगह बंद रहने के कारण भी माल फंस गया है। आगे भी त्योहार है लेकिन फिर पांडेयहाता बंद रहेगा। उन्होंने मांग की कि प्रशासन व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखे। 

chat bot
आपका साथी