ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन बच्चों की मौत, छह घायल

जुलूस में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर लोहरौली चौराहे की तरफ जा रहे थे बच्चे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:31 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:31 AM (IST)
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन बच्चों की मौत, छह घायल
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन बच्चों की मौत, छह घायल

संतकबीर नगर : ईद-ए-मिलादुन्नबी की जुलूस के दौरान मंगलवार की दोपहर में दुधारा थानाक्षेत्र के दशावां गांव के सामने एक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई और छह बच्चे घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी है। मरने वालों में सुल्तान पुत्र अजमल और तौसीद अहमद पुत्र साबिर अली, आरिफ पुत्र वाहिद शामिल हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

दुघारा थानाक्षेत्र के बत्सी-बत्सा के 13 वर्षीय अहमद कमर पुत्र मुहम्मद हारून, 11 वर्षीय मुहम्मद कैफ पुत्र बशीर अहमद, 12 वर्षीय अहमद फैज पुत्र मुहम्मद खालिद, 12 वर्षीय तौसीद पुत्र साबिर अली, 12 वर्षीय मुहम्मद आरिफ पुत्र वाजिद, 10 वर्षीय छोटकू पुत्र स्व. अमीरूल्लाह, आठ वर्षीय अरमान पुत्र जाहिद अली, 14 वर्षीय सुल्तान पुत्र अजमल ईद-ए-मिलादुन्नबी की जुलूस में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर लोहरौली चौराहे की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली अभी दशावां गांव के करीब स्थित मोबाइल टावर के पास मोड़ पर पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार सभी बच्चे घायल हो गए। लोगों ने किसी तरह से बच्चों को वाहन के नीचे से निकाला और सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां तौसीद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुल्तान को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। सात अन्य घायलों को भी इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी