यहां पर्यटकों को दगा दे रहा वाटर एटीएम, नहीं है कोई समाधान

कुशीनगर में बुद्ध द्वार के निकट एक वाटर एटीएम लगा हुआ है। यह पर्यटकों के लिए लगाया गया है पर अब वहां आस-पास के लोग भी भीड़ लगा रहे हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 24 May 2019 01:06 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 03:16 PM (IST)
यहां पर्यटकों को दगा दे रहा वाटर एटीएम, नहीं है कोई समाधान
यहां पर्यटकों को दगा दे रहा वाटर एटीएम, नहीं है कोई समाधान
गोरखपुर, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर में पर्यटकों के लिए बुद्ध द्वार के निकट लगवाए गए निश्शुल्क वाटर एटीएम पर बढ़ती आम आदमी की भीड़ से पर्यटक काफी दुखी हो जा रहे हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह कहां पर किसकी शिकायत करें। दर असल इस एटीएम पर वर्तमान में काफी भीड़ लग रही है। पानी के लिए लोगों को अपनी बारी के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। भीड़ के कारण प्राय: यहां पानी कम पड़ जाता है। ऐसे में पर्यटकों को काफी असुविधा हो रही है। चूंकि कुशीनगर में एक ही वाटर एटीएम है, इसलिए पर्यटकों के साथ आस-पास के लोग भी यहीं से पानी भरते हैं। यहां पर नगर पालिका परिषद कुशीनगर द्वारा उक्त वाटर एटीएम लगाया गया है। बुद्धनगरी के सभासद ने बताया कि उन्होंने मंदिर मार्ग पर दो और वाटर एटीएम लगवाने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्त का कहना है कि अगले बजट में पर्यटकों की सुविधा के लिए मंदिर मार्ग पर दो और निश्शुल्क वाटर एटीएम लगवाया जाएगा। यहां भी शोपीस बना वाटर एटीएम नगर पालिका परिषद कुशीनगर द्वारा कसया बस स्टेशन के पूर्वी गेट पर भी वाटर एटीएम लगवाया गया है। इस समय वह भी शोपीस बन कर रह गया है। उसमें से अब पानी ही नहीं निकल रहा है। इसके रखरखाव पर ध्यान नहीं होने के कारण यात्रियों व आसपास के लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है। जब वाटर एटीएम लगा तो यात्रियों सहित आस-पास के लोगों को काफी खुशी हुई, पर यह तो हाथी का दांत साबित हुआ। जब लोग यहां अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें निराशा हाथ लगती है। कभी पानी नहीं तो कभी बूंद-बूंद कर पानी तो कभी गुनगुना पानी निकलता है। भीषण धूप व गर्मी में यात्री शीतल जल की उम्मीद में यहां आते हैं, पर यहां पहुंचते उनकी उम्मीदें धराशायी हो जाती हैं। ऐसे यात्री व्यवस्था को कोसते हुए लौट जाते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी